CM नीतीश का चुनाव से पहले बड़ा ऐलान, सरकारी नौकरियों में बिहार की महिलाओं को ही मिलेगा 35% आरक्षण

बिहार सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है. कैबिनेट मंगलवार को बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे. जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में 43 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में 43 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी, प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत आरक्षण.
  • बिहार सरकार ने युवाओं को रोजगार, प्रशिक्षण और सशक्त बनाने के लिए बिहार युवा आयोग का गठन किया है.
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि यह आयोग युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के साथ समन्वय करेगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य सरकार सरकारी नौकरियों में सिर्फ बिहार की महिलाओं को ही 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. यानी महिला आरक्षण में डोमिसाइल का प्रावधान कर दिया गया है. किसी भी सरकारी नौकरी की सीधी भर्ती में 35% सीटें बिहार की महिला उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित रहेंगी. बता दें बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में युवा आयोग के गठन सहित कुल 43 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बिहार राज्य की सभी सरकारी सेवाओं, संवर्गों के सभी स्तर के एवं सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्तियों में राज्य की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई. 

बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानकारी देते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि इस बैठक में युवा आयोग के गठन सहित कुल 43 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इस बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया कि अब सरकारी नौकरी में सिर्फ बिहार की महिलाओं को ही 35 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा. राज्य के सभी सरकारी सेवाओं, संवर्गों के सभी स्तर के एवं सभी प्रकार के पदों पर सीधी नियुक्तियों में राज्य की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. ‎

Advertisement

इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

बैठक में डीजल अनुदान योजना की स्वीकृति प्रदान की गई. इसके लिए 100 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है. किसानों को तीन सिंचाई के लिए 2250 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान मिलेगा. एक किसान को अधिकतम आठ एकड़ के लिए डीजल अनुदान मिलेगा. ‎ उन्होंने बताया कि बैठक में दिव्यांगजनों को लेकर भी फैसला लिया गया. मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और सामान्य वर्ग के पुरुष दिव्यांग अभ्यर्थियों को बीपीएससी और यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी के लिए क्रमशः 50 हजार रुपये और एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. इसके लिए दिव्यांगजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना को प्रारंभ करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है.

Advertisement

‎बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में चतुर्थ कृषि रोड मैप के अधीन खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अंतर्गत न्यूट्री सीरियल्स (मिलेट्स) योजना के तहत खरीफ मौसम में मिलेट्स फसल को बढ़ावा देने के लिए मिलेट्स कार्यक्रम के कार्यान्वयन की स्वीकृति दी गई एवं कुल 46 करोड़ 75 लाख रुपये निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई.

Advertisement

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Assam में Encroachment हटाने के दौरान Violence, Dhubri में Bulldozer पर भीड़ का हमला