बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में 43 प्रस्तावों को दी गई मंजूरी, प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत आरक्षण. बिहार सरकार ने युवाओं को रोजगार, प्रशिक्षण और सशक्त बनाने के लिए बिहार युवा आयोग का गठन किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि यह आयोग युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के साथ समन्वय करेगा.