Bihar Flood: सीएम नीतीश कुमार ने कहा- पटना के लोगों को फिलहाल कोई खतरा नहीं

बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. कई इलाकों में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है. 23 जिले के लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नीतीश कुमार ने कहा- पटना के लोगों को फिलहाल बाढ़ का खतरा नहीं. (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंगा नदी का जलस्तर बीते कुछ दिनों से बढ़ता ही जा रहा है. 23 जिले के लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ की स्थिति पर आज रविवार को कहा कि राजधानी पटना के लोगों को फ़िलहाल कोई ख़तरा नहीं हैं. इससे पहले बुधवार को नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास के बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया था.

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा, संसद में उचित बहस न होना खेदजनक

बुधवार को नीतीश कुमार ने कहा था कि गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, नदी का जलस्तर आने वाले दिनों में और बढ़ सकता है. उन्होंने कहा था कि साल 2016 में भी बाढ़ का लगभग यही हाल था. अधिकारियों से कहा गया है कि 2016 में आई बाढ़ को ध्यान में रखते हुए तैयारी करें और जरूरी कदम उठाएं.

सभी सैनिकों स्कूलों को बेटियों के लिए भी खोला जाएगा, पीएम मोदी का ऐलान

बाढ़ को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गंगा किनारे घनी आबादी वाले इलाकों में पानी के रिसाव को रोका जाए. बीते बुधवार को पटना के हाथीदह में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 144 सेंटीमीटर ऊपर था.

बिहार: हर घंटे बढ़ रहा है गंगा का जलस्तर, एनडीआरएफ-SDRF की टीमें तैनात

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव ट्रेन हादसे में अब तक 11 की मौत, चश्मदीद ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article