बिहार में आ गई फाइनल वोटर लिस्ट, SIR के बाद अब 7.42 करोड़ मतदाता, जानिए बड़ी डिटेल्स

SIR यानी Special Intensive Revision के पूरा होने के बाद यह लिस्ट सामने आई है. इस दौरान चुनाव आयोग ने लोगों को आपत्तियां दर्ज कराने, नाम जुड़वाने और त्रुटियां सुधारने का मौका दिया था. अब संशोधन के बाद आज लिस्ट जारी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार में एसआईआर के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई है. इसमें पटना में डेढ़ लाख से ज्यादा मतदाता बढ़े हैं
  • मुजफ्फरपुर जिले में इस बार 88 हजार 108 वोटर बढ़े हैं. अब यहां 32 लाख 91 हजार 478 मतदाता हो गए हैं
  • मतदाता सूची ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है, जहां मतदाता अपने नाम और विवरण EPIC नंबर के जरिए देख सकते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार में एसआईआर (SIR) के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि अंतिम मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 7.42 करोड़ है. इस बार पिछली बार के मुकाबले 18 लाख मतदाता बढ़े हैं. पटना जिले में 1 लाख 63 हजार 600 मतदाता बढ़े हैं. जबकि मुजफ्फरपुर जिले में इस बार 88 हजार 108 वोटर बढ़े हैं. चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में सुधार, नए नाम जोड़ने और आपत्तियों की सुनवाई की औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद सूची सामने आई है. बिहार में चुनाव से पहले एसआईआर एक बड़ा कदम है.

  • अंतिम मतदाता सूची के बाद बिहार में 7 करोड़ 41 लाख 92 हजार 357 मतदाता शामिल हैं
  • इनमें 3 करोड़ 92 लाख 7 हजार पुरुष और 3 करोड़  49 लाख 82 हजार 828 महिलाएं शामिल हैं और 1725 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं
  • दावा आपत्ति के दौरान 3 लाख 66 हजार 742 मतदाता के नाम काटे गए 
  • इस दौरान 21 लाख 53 हजार 343 मतदाताओं के नाम जोड़े गए
  • 18-19 साल के मतदाताओं की संख्या 14 लाख 1 हजार 150 है
  • 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 4 लाख 3 हजार 985 है
  • दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 7 लाख 20 हजार 709 है
     

विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भारत के निर्वाचन आयोग को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. उन्होंने लिखा, "विशेष गहन पुनरीक्षण के आलोक में, अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर, 2025 को प्रकाशित कर दी गई है. लोग संबंधित लिंक पर क्लिक करके अपना नाम देख सकते हैं."

  • बिहार में एसआईआर से पहले 7.89 करोड़ वोटर थे
  • एसआईआर के बाद अब 7.42 करोड़ वोटर रह गए हैं
  • कुल 65 लाख वोटरों के नाम कटे हैं

पटना जिले में 1 लाख 63 हजार 600 मतदाता बढ़े हैं. ड्राफ्ट रोल में 46 लाख 51 हजार मतदाताओं के नाम थे. जबकि फाइनल रोल में 48 लाख 15 हजार 694 मतदाताओं के नाम हैं.

मुजफ्फरपुर जिले में इस बार 88 हजार 108 वोटर बढ़े हैं. 1 अगस्त के ड्राफ्ट रोल में 32 लाख 3 हजार 370 वोटर थे, जो अब 32 लाख 91 हजार 478 हो गए हैं.

मुजफ्फरपुर जिले के अलग-अलग विधानसभा में ड्राफ्ट रोल के मुकाबले बढ़े मतदाताओं की संख्या

  • गायघाट में 9299
  • औराई में 6688
  • मीनापुर में 9366
  • बोचहां में 9476
  • सकरा में 5836
  • कुढ़नी में 6631
  • मुजफ्फरपुर में 9317
  • कांटी में 7629
  • बरूराज में 7550
  • पारू में 7356
  • साहिबगंज में 8960

विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. कोई भी मतदाता नीचे दिए गए लिंक के जरिए मतदाता सूची में अपने नाम का विवरण देख सकता है.

Advertisement

https://voters.eci.gov.in/

  • ऑनलाइन कैसे देखें अपना नाम?
  • मतदाता अपने नाम और विवरण ऑनलाइन भी देख सकते हैं. इसके लिए https://voters.eci.gov.in/ पर क्लिक करें.
  • फिर ऊपर लाल पट्टी में दिख रहा Search Your Name in Draft Roll पर क्लिक करें.
  • इसके बाद State Name में Bihar सेलेक्ट करें
  • फिर दूसरे ऑप्शन में अपना EPIC Number डालें.
  • नीचे Captcha डालकर सबमिट करें, फिर आप अपना नाम लिस्ट में देख सकते हैं.

  • नई वोटर लिस्ट जारी होने से क्या होगा फायदा? 

  • नई मतदाता सूची का प्रकाशन सिर्फ एक दस्तावेज़ी कार्य नहीं है. इस लिस्ट के माध्यम से हर मतदाता सुनिश्चित कर सकता है कि उसका नाम सही विवरण के साथ शामिल है या नहीं. इससे उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्होंने बीते महीनों में नाम दर्ज कराने, सुधार करने या गलतियों की शिकायत की थी. 
  • SIR यानी Special Intensive Revision के पूरा होने के बाद यह लिस्ट सामने आई है. इस दौरान चुनाव आयोग ने लोगों को आपत्तियां दर्ज कराने, नाम जुड़वाने और त्रुटियां सुधारने का मौका दिया था. अब तक दर्ज आपत्तियों का निस्तारण कर लिया गया है और संशोधित लिस्ट आज जारी की गई है.
  • लिस्ट में नाम ना हो या गलती रह गई हो तो क्या करें?

  • वोटर लिस्ट में नाम या विवरण से जुड़ी समस्या पाए जाने पर मतदाता सीधे अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क कर सकते हैं. 
  • इसके लिए फॉर्म-6 (नया नाम जुड़वाने के लिए) और फॉर्म-8 (गलती सुधारने के लिए) भरा जा सकता है. 
  • जिला स्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (DM) भी इस प्रक्रिया पर नजर रखते हैं और लोग वहां भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
  • सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सुधार की प्रक्रिया चुनाव की अधिसूचना आने तक जारी रहेगी. यानी मतदाता लिस्ट को पूरी तरह से अंतिम रूप तब मिलेगा जब चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाएगा.