Bihar Election Results 2024 Live : पाटलिपुत्र में बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव को हराकर मीसा भारती ने मारी बाजी

Bihar Election Results 2024 Live : इस सीट पर मीसा भारती और रामकृपाल यादव के बीच सीधा मुकाबला था. जहां आखिर में बाजी मीसा भारती के हाथ लगी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bihar Election Results 2024 Live : पाटलिपुत्र से मीसा भारती का कब्जा
नई दिल्ली:

देश के लोकसभा चुनावों के परिणाम आ चुके हैं. इसी के साथ बिहार की 40 लोकसभा सीटों के नतीजे भी आ गए. पाटलिपुत्र सीट से इंडिया गठबंधन की तरफ से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने जीत हासिल की. मीसा ने यहां एनडीए की तरफ से बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव को हराया. यह सीट बिहार की राजधानी पटना में स्थित है. आपको बता दें कि पहले पटना के लिए सिर्फ एक लोकसभा सीट थी. लेकिन 2008 में इस सीट का पुनर्गठन कर इस शहर को दो लोकसभा सीटों में बांट दिया गया है. पटना शहर की दूसरी लोकसभा सीट पटना साहिब है. पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र में कुल साढ़े सोलह लाख मतदाता है. 

2019 में क्या रहा था परिणाम

अगर बात पिछले आम चुनाव की करें तो पाटलिपुत्र सीट पर कुल 57.23 फीसदी मतदान हुआ था. उस दौरान यहां से कुल 25 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने तत्कालीन सांसद रामकृपाल यादव को पिछले चुनाव में भी अपना उम्मदीवार बनाया था. आरजेडी ने मीसा भारती को ही पिछली बार भी यहीं से मैदान में उतारा था. चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी के रामकृपाल यादव को 5 लाख से ज्यादा वोट मिले थे और उन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की थी. 

दोपहर 1.19 बजे

इस सीट से आरजेडी की मीसा भारती लगातार आगे चल रही है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के रामकृपाल यादव बने हुए हैं.

Advertisement

दोपहर 12.24 बजे

आरजेडी की मीसा भारती इस सीट से अब लागातार आगे चल रही हैं 

सुबह 11.18 बजे

इस सीट से अब आरजेडी की मीसा भारती आगे चल रही हैं. अभी तक इस सीट से रामकृपाल यादव आगे चल रहे थे. 

Advertisement

सुबह 10.16 बजे

इस सीट से रामकृपाल यादव लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि दूसरे पायदान पर मीसा भारती हैं. 

सुबह 9.28 मिनट पर 

रामकृपाल यादव इस सीट से अभी भी आगे चल रहे हैं. इस सीट से दूसरे नंबर पर मीसा भारती चल रही हैं. 

Advertisement

सुबह 8.54 मिनट पर

पाटलिपुत्र से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल सिंह अब आगे चल रहे हैं. इस सीट से उनका मुकाबला आरजेडी की मीसा भारती से है. 

Advertisement

सुबह 8.34 मिनट पर

पाटलिपुत्र से आरजेडी नेता मीसा भारती आगे चल रही हैं. इस सीट से उनके खिलाफ बीजेपी के रामकृपाल यादव मैदान में हैं. 

ये भी पढ़ें- 

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 Vs 2019

India Election Results 2024 | प्रमुख चेहरे 2024

चुनाव परिणाम 2024 LIVE

Featured Video Of The Day
Azad Film क्यों है Ajay Devgan के लिए खास? | Aaman Devgan | Rasha Thadani | Spotlight