- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जमकर हो रही है वोटिंग
- 2020 के चुनावों के मुकाबले में इस बार 121 सीटों पर ज्यादा मतदान
- राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच ही है
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग जारी है. पहले फेज में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. दोपहर एक बजे तक 18 जिलों में फैले इन सीटों पर 42.3 फीसदी वोटिंग हुई है. अगर 2020 के मतदान से अगर तुलना करें तो राज्य में बंपर वोटिंग के संकेत मिल रहे हैं. पिछली बार की तुलना में दोपहर एक बजे तक 9.2 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ है.
2020 की वोटिंग का आंकड़ा जान लीजिए
अगर 2020 के विधानसभा चुनाव में पड़े मतों की बात करें तो उस साल दोपहर एक बजे तक 33.1 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. पिछली बार के चुनाव में एनडीए और महागठबंधन में जोरदार मुकाबला हुआ था. हालांकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाने में सफल रहा था.
बंपर वोटिंग, जमकर निकले वोटर
इस बार के चुनाव में ऐसा लग रहा है कि वोटर जमकर मतदान करने निकल रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी तक ने लोगों से वोटिंग करने की अपील की थी. बड़े नेताओं की अपील का असर पड़ता दिख रहा है. जिस तरह से संकेत मिल रहे हैं, ऐसा लगता है कि पहले फेज में बिहार का वोट प्रतिशत अच्छा-खासा बढ़ने वाला है.
जिन सीटों पर अभी मतदान हो रहा है वहां 2020 के चुनाव में कुल 57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी जबकि अभी तक वहां 43 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. सबसे ज्यादा वोटिंग मुजफ्फरपुर के मीनापुर में 65.2 फीसदी हुई थी जबकि सबसे कम वोटिंग कुम्हरार में 35.27 प्रतिशत हुई थी.














