कांग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश ने शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार के फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में जाने के कदम को राज्य की जनता शायद उचित नहीं माने और आगामी चुनाव में जनता निर्णय कर देगी. प्रकाश ने यह भी कहा कि राजनीति में कभी शून्यता नहीं रहती है और आने वाला चुनाव इस बात की पुष्टि कर देगा कि बिहार के लोग राजनीतिक रूप से बहुत जागरुक हैं.
उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है, जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सत्तारूढ़ ‘महागठबंधन' को छोड़ने और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की योजना बनाने के मजबूत संकेत मिल रहे हैं. प्रकाश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राजनीति में कभी शून्यता नहीं रहती. बिहार की जनता किसी भी प्रदेश के मुकाबले राजनीतिक रूप से ज्यादा जागरुक है. बिहार की जनता आने वाले चुनाव में निर्णय कर देगी. आगे आना वाला चुनाव इस बात की पुष्टि करेगा.''
कांग्रेस विधायकों के टूटने की आशंका के बारे में पूछे जाने पर प्रकाश ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी का एक तिनका भी तोड़कर नहीं ले जा सकता. बल्कि वो अपना घर बचाएं, तो बेहतर है. उन्होंने यह भी कहा, ‘‘नीतीश कुमार जी को मेरी शुभकामना है. मैं पुन: दोहरा रहा हूं कि बिहार की जनता शायद इस बार उनके कदम को उचित नहीं माने. आने वाले चुनाव में जनता निर्णय कर देगी.''
ये भी पढ़ें- :
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)