दिल्ली में लालू प्रसाद यादव से मिले नीतीश कुमार, मौजूदा राजनीतिक हालात पर हुई चर्चा

राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचने के बाद नीतीश कुमार मीसा भारती के घर गए, जहां लालू प्रसाद रह रहे हैं. उन्होंने लालू प्रसाद से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को यहां दिल्ली में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक हालात के अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबला करने के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयासों पर भी चर्चा की.

बिहार के दो बड़े नेताओं के बीच यह बैठक ऐसे दिन हुई जब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए.

राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचने के बाद, कुमार मीसा भारती के घर गए जहां लालू प्रसाद रह रहे हैं. कुमार ने लालू प्रसाद से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि वह लालू प्रसाद के साथ फोन पर संपर्क में थे, और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने और उनसे प्रत्यक्ष रूप से मिलना महत्वपूर्ण था, इसलिए वह उनसे मिले. गौरतलब है कि हाल ही में लालू प्रसाद का गुर्दा प्रतिरोपण हुआ था.

एक सूत्र ने कहा कि दोनों नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की. नीतीश कुमार अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कई विपक्षी नेताओं से मिल सकते हैं.

नीतीश कुमार अतीत में कई बार कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए हाथ मिलाने की सलाह दे चुके हैं. फरवरी में, कुमार ने इस बात पर जोर दिया था कि यदि कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ते हैं, तो भाजपा 100 सीट से कम सीट पर सिमट जाएगी.

Advertisement

कुमार ने पिछले साल सितंबर में भी दिल्ली का दौरा किया था जब उन्होंने शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, डी राजा, सीताराम येचुरी और अखिलेश यादव जैसे नेताओं से मुलाकात की थी. जद (यू), राजद, कांग्रेस और वाम दल बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली में ED के सामने पेश हुए तेजस्वी यादव, करीब 9 घंटे तक चली पूछताछ

"...यह कौन सी नई बात है?", ED द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर तेजस्वी यादव

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: वोट किस ओर शिफ्ट हुए? | Shubhankar Mishra | Kachehri | Owaisi | Tejashwi Yadav
Topics mentioned in this article