बिहार में पुलों के ढहने का पुराना है सिलसिला, भागलपुर से पहले बेगूसराय और पूर्णिया में भी सामने आ चुके हैं मामले 

बिहार में पुल गिरने का आखिरी मामला ज्‍यादा पुराना नहीं है. महज छह महीने पहले दिसंबर 2022 में बेगूसराय में एक पुल उद्घाटन से पहले ही ढेर हो गया था. यह पुल गंडक नदी पर बनाया जा रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भागलपुर से पहले भी बिहार में पुल गिरने के कई मामले सामने आ चुके हैं.
नई दिल्‍ली :

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर एक निर्माणाधीन पुल रविवार को भरभराकर गिर गया. 2014 में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस पुल का शिलान्‍यास  किया था. पुल गिरने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद लोग इस पुल के निर्माण कार्य को लेकर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि बिहार में पुल ढहने की यह कोई पहली घटना नहीं है. ऐसे ही मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. बावजूद इसके पुल गिरने का सिलसिला बदस्‍तूर जारी है. उधर, पुल गिरने की घटना के बाद सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. 

बिहार में पुल गिरने के मामलों को बहुत वक्‍त नहीं हुआ है. महज छह महीने पहले दिसंबर 2022 में बेगूसराय में एक पुल उद्घाटन से पहले ही ढेर हो गया था. यह पुल गंडक नदी पर बनाया जा रहा था और इस पर कुल 14  करोड़  रुपये की लागत बताई जा रही थी. 

तीन महीने में दो बार गिरा पुल 
वहीं इसी साल मई में पूर्णिया में भी एक निर्माणाधीन बॉक्‍स ब्रिज गिर गया था. बायसी प्रखंड के चंद्रगामा पंचायत की यह घटना है. यह पुल एक 1 करोड़ 14 लाख की लागत से  बन रहा था. इससे पहले यही पुल फरवरी महीने में गिर गया था. इस हादसे में दो मजदूर घायल हो गए थे.

Advertisement

पहले सुपर स्‍ट्रक्‍चर गिरा था 
भागलपुर के सुल्‍तानगंज में निर्माणाधीन पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था. पिछले साल अप्रैल में इसी निर्माणाधीन पुल का सुपर स्‍ट्रक्‍चर नदी में जा गिरा था. इसके बाद निर्माण कार्य फिर से शुरू किया गया था. 

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार पर बरसी बीजेपी 
भागलपुर में पुल गिरने की घटना बीजेपी ने एक बयान जारी करके कहा कि बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा है. इस पुल का गिरना सीएम नीतीश कुमार और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार का प्रमाण लेकर सामने आया है. इसके साथ ही बीजेपी ने कहा कि पुल के गिरने से साफ है कि किस प्रकार का घटिया काम भ्रष्टाचार, चोरी और कमीशनखोरी के चलते किया गया है. साथ ही बीजेपी ने आरोप लगाया कि बिहार में इस तरह के निर्माण का काम कई जगह पर हो रहा है. साथ ही पार्टी ने मामले की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही बीजेपी ने सीएम नीतीश कुमार से पुल गिरने की जिम्मेदारी लेने की भी मांग की है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा पुल गिरा, BJP ने सीएम नीतीश को घेरा
* विपक्ष की एकजुटता के नीतीश के प्रयास का उद्देश्य सिर्फ सुर्खियों बटोरना: सुशील मोदी
* छपरा में एक कार्यक्रम के दौरान गोली लगने से भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय घायल

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: Dr. Manmohan Singh का 2004 का इंटरव्यू हो रहा है Viral? सुनिए क्या कुछ कहा था रिफार्म मैन ने?