बिहार : पटना में हंगामे के बाद बापू केंद्र पर हुई BPSC की परीक्षा रद्द

बीपीएससी की परीक्षा का प्रश्नपत्र कथित रूप से लीक होने के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पटना के जिलाधिकारी ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद हंगामा और भी बढ़ गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

बिहार लोक सेवा आयोग ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी है. यह वही केंद्र है, जहां बीपीएससी परीक्षा की तिथि को लेकर हंगामा हुआ था, फिर छात्रों ने परीक्षा प्रक्रिया को बाधित कर दिया था.

आयोग ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने वाले सभी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें भविष्य में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया जाएगा.

बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह शुक्रवार को एक परीक्षा केंद्र पर फैल गई, जिसके बाद आयोग ने इस ‘षड्यंत्र' में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी.

राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी की 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2024 का शुक्रवार को आयोजन किया गया था, लेकिन 300-400 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए इसका बहिष्कार किया.

इस परीक्षा केंद्र पर अतिरिक्त परीक्षा अधीक्षक राम इकबाल सिंह का दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो जाने तथा एक महिला अभ्यर्थी के बेहोश हो जाने से वहां अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई थी.

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा का प्रश्नपत्र कथित रूप से लीक होने के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पटना के जिलाधिकारी ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद हंगामा और भी बढ़ गया था. थप्पड़ मारने की ये घटना कैमरे में भी कैद हो गई थी.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है जिलाधिकारी पुलिसकर्मियों से घिरे हुए हैं और एक अभ्यर्थी से बहस कर रहे हैं, उसे वहां से चले जाने का इशारा कर रहे हैं और फिर कुछ कदम आगे बढ़कर उसे थप्पड़ मार रहे हैं. जिलाधिकारी को अन्य प्रदर्शनकारियों पर चिल्लाते भी देखा गया.

Advertisement

उनके इस कदम के बारे में पूछे जाने पर डीएम ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरुद्ध कर दी थी और एक अभ्यर्थी समेत दो लोगों को अस्पताल भेजा जाना था. उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था.
 

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: आठवां वेतन आयोग कितनी बढ़ा सकता है आपकी Salary? | NDTV Xplainer | Fitment Factor