बिहार: BJP की महिला विधायक की दबंगई का वीडियो वायरल, खेत में पहुंचकर पट्टीदार पर बोला हमला

वायरल वीडियो में अंगरक्षक द्वारा विधायिका को बार-बार रोकने और पकड़ने की कोशिश की जा रही है, बावजूद इसके विधायिका एक लड़की पर हमला कर रही हैं. लाल रंग की साड़ी में दिख रही महिला ही रश्मि वर्मा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लाल रंग की साड़ी में दिख रही महिला ही BJP MLA रश्मि वर्मा हैं.
बेतिया:

बिहार (Bihar) के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया मे बीजेपी की महिला विधायक (BJP Lady MLA) की दबंगई सामने आई है.  नरकटियागंज की बीजेपी विधायिका रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह सम्पति विवाद को लेकर पट्टीदारों से वाद-विवाद और लड़ाई झगड़ा करती नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो में विधायिका की कथित दबंगई देखने को मिल रही है.

वायरल वीडियो में अंगरक्षक द्वारा विधायिका को बार-बार रोकने और पकड़ने की कोशिश की जा रही है, बावजूद इसके विधायिका एक लड़की पर हमला कर रही हैं. लाल रंग की साड़ी में दिख रही महिला ही रश्मि वर्मा हैं.

लालू के प्रशंसकों ने जुदा अंदाज में बटोरी सुर्खियां, भैंस पर सवार होकर उनसे मिलने पहुंचे

जिस पर विधायिका रश्मि वर्मा हमला कर रही हैं, वह लड़की विधायिका की भतीजी बताई जा रही है. बता दें कि रश्मि वर्मा और उनके पट्टीदारों में सम्पति विवाद का मामला बहुत पुराना है और बगीचे में लीची और आम तोड़ने को लेकर यह नया विवाद हुआ है जिसमें रश्मि वर्मा की दबंगई सामने आई है. 

Featured Video Of The Day
Traffic Jam से निपटने के लिए सरकार का क्या है प्लान, सड़क परिवहन मंत्री Harsh Malhotra ने बताया
Topics mentioned in this article