"PM की उदारता का गलत इस्तेमाल किया" : बिहार BJP ने नीतीश कुमार से कभी भी गठबंधन न करने का किया फैसला

आगामी लोकसभा और बिहार विधान सभा के लिए बीजेपी ने पूरी रणनीति बैठक में तैयार की इसके अलावा इस बैठक में नीतीश कुमार को भविष्य में बीजेपी कभी भी अपने साथ नही लेगी इसका भी निर्णय लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बीजेपी ने नीतीश कुमार पर बीजेपी को धोखा देने का आरोप लगाया (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार के दरभंगा में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को संपन्न हुई. इस बैठक में पार्टी की तरफ से कहा गया कि नीतीश कुमार ने PM की उदारता का गलत इस्तेमाल किया. साथ ही बैठक में आगामी लोकसभा और बिहार विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी ने रणनीति बैठक में तैयार की. इसके अलावा इस बैठक में नीतीश कुमार को भविष्य में बीजेपी कभी भी अपने साथ नही लेगी इसका भी निर्णय लिया गया. यानी अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी किसी भी चुनाव में कोई तालमेल नहीं करेगी.

बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने अपने संबोधन भाषण में नीतीश कुमार को भविष्य में साथ नही लेने की बात कही. 

इसके बाद बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीडिया के सामने आकर खुद इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार से समझौता नहीं करेंगे. नीतीश कुमार की अलोकप्रियता के कारण उन्हें विधानसभा चुनाव में मात्र 43 सीटें मिली थी. लेकिन फिर भी बीजेपी के द्वारा सीएम बनाया गया था. लेकिन उन्होंने अपने स्वभाव के अनुसार अपने साथ रहने वालों को धोखा दिया. हमारे सबसे श्रेष्ठ नेता ने उनके प्रति जो उदारता दिखाई थी उसका उन्होंने गलत इस्तेमाल किया है.

संजय जयसवाल ने कहा कि पार्टी की तरफ से संकल्प लिया गया है कि लोकसभा चुनाव मे 36 से 28 सीटों पर जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाया जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने पिछले साल बीजेपी से गठबंधन खत्म कर राजद, कांग्रेस और वाम दलों के साथ मिलकर नई सरकार बना ली थी. नीतीश कुमार के गठबंधन से अलग होने के बाद से बीजेपी की तरफ से नीतीश कुमार पर लगातार हमले होते रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार ने देश भर में बीजेपी के खिलाफ एक विपक्षी गठबंधन बनाने का ऐलान किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
PM Modi Speech: Pakistan की कुटाई से लेकर गिड़गिड़ाने तक...परमाणु धमकी से POK तक...PM के 10 'प्रहार'
Topics mentioned in this article