फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
- बिहार में पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वीआईपी पार्टी के संतोष सहनी चुनावी मैदान से हटे
- दरभंगा की गौड़ा बौराम सीट पर संतोष सहनी और आरजेडी के अफजल अली के बीच चुनावी मुकाबला था
- मुकेश सहनी ने आरजेडी उम्मीदवार का समर्थन करते हुए सीट पर वोटों के बंटवारे से बचने का फैसला किया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:
बिहार में पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बड़ा खेला हो गया. वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी मैदान से हट गए हैं. इंडिया गठबंधन में फ्रेंडली फाइट वाली सीटों में से एक दरभंगा की गौड़ा बौराम सीट को लेकर मुकेश सहनी ने खुद आरजेडी उम्मीदवार के सर्मथन का ऐलान किया है.
यहां से मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी उम्मीदवार हैं. लेकिन उनके सामने आरजेडी उम्मीदवार अफजल अली भी चुनाव लड़ रहे हैं.
खुद तेजस्वी ने संतोष सहनी के लिए वोट मांगा था, लेकिन वोटों के बंटवारे को देखते हुए मुकेश सहनी ने कुर्बानी देने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: बिहार चुनावः पहले चरण का प्रचार थमा, जानें 121 सीटों के लिए किस दल की क्या रणनीति?
Featured Video Of The Day
Bihar की Women Voter बनेंगी 'गेम चेंजर'! NDA के 10 हजार 'कैश वादे' के जवाब में RJD का नया दांव













