सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में विवाद! आरजेडी के ऑफ़र को सीपीआई (ML) ने ठुकराया: सूत्र

बिहार चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर मतभेद गहरा गया है. आरजेडी का प्रस्ताव ठुकराकर सीपीआई(एमएल) ने नई सूची सौंपी है और संकेत दिए हैं कि सभी विकल्प खुले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है
  • सीपीआई(एमएल) ने आरजेडी द्वारा दिए गए सीट प्रस्ताव को सम्मानजनक नहीं मानकर ठुकरा दिया है
  • सीपीआई(एमएल) पार्टी आज करीब तीस सीटों की नई सूची आरजेडी को सौंपने वाली है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) में सीट बंटवारे को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी द्वारा दिए गए सीट ऑफर को सीपीआई(एमएल) ने ठुकरा दिया है. एमएल का कहना है कि प्रस्ताव ‘सम्मानजनक नहीं' है और पार्टी आज करीब 30 सीटों की नई सूची आरजेडी को सौंपेगी. गठबंधन की बातचीत फिलहाल अटक गई है. यह वही सीपीआई(एमएल) है जिसने 2020 विधानसभा और 2024 लोकसभा दोनों चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया था, जिससे अब वह अपने हिस्से में ज्यादा सीटें चाह रही है.

क्या है विवाद का कारण? 

सीपीआई(एमएल) का कहना है कि आरजेडी ने पिछले विधानसभा चुनाव जितनी ही सीटों पर लड़ने का प्रस्ताव दिया, जबकि पार्टी इस बार करीब 40 सीटों पर दावा ठोक रही है. सूत्रों के अनुसार, आरजेडी ने एमएल को 19 सीटों के आसपास का ऑफर दिया था, जिसे एमएल ने “सम्मानजनक नहीं” बताते हुए अस्वीकार कर दिया. पार्टी अब आरजेडी को नई सीटों की सूची सौंपेगी और भविष्य की रणनीति पर फिर विचार करेगी.

पिछले प्रदर्शन के आधार पर माले मांग रही है अधिक सीटें

सीपीआई(एमएल) का स्ट्राइक रेट इंडिया गठबंधन में सबसे बेहतर रहा है. 2020 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 19 सीटों में से 12 जीतीं और 3 सीटें दो हजार वोट से कम अंतर से हारी थीं. 2024 लोकसभा चुनाव में उसे 3 सीटों में से 2 पर जीत मिली. इसी प्रदर्शन को आधार बनाकर पार्टी इस बार अधिक सीटों की मांग कर रही है.

क्या है चुनाव का कार्यक्रम

चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण कुल 121 सीटों पर मतदान कराया जाएगा तो दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण के चुनाव की अधिसूचना 10 अक्तूबर को की जाएगी. पहले चरण में 17 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंदगे.  नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को की जाएगी तो 20 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. इस चरण का मतदान छह नवंबर को कराया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-: बिहार चुनाव के लिए मैथिली का मैसेज क्लियर, मन में हैं 2 सीटें, जानिए NDTV को क्या बताया

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Snowfall: घाटी में कई जगहों पर मौसम की पहली बर्फबारी | Weather News | NDTV India
Topics mentioned in this article