ममता बनर्जी ने कैबिनेट में किया फेरबदल, बीजेपी से टीएमसी में आए बाबुल सुप्रियो भी मंत्री बने

कथित मनी लांड्रिंग मामले में सीएम के करीबी पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद यह फेरबदल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी कैबिनेट में फेरबदल किया है
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को कैबिनेट में फेरबदल किया. तृणमूल कांग्रेस के राज्‍य में सत्‍ता में आने के बाद यह सबसे फेरबदल माना जा रहा है. मंत्रिपरिषद विस्तार में नौ नये मंत्री शामिल किए गए. कथित मनी लांड्रिंग मामले में सीएम के करीबी पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद यह फेरबदल किया गया है. फेरबदल में बीजेपी से तृणमूल कांग्रेस ने शिफ्ट हुए बाबुल सुप्रिया को भी मंत्री बनाया गया है. मंत्रिमंडल में शामिल बड़े नामों में बाबुल सुप्रियो शामिल हैं.  पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी की धमाकेदार जीत के बाद पिछले साल बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

बाबुल के अलावा स्‍नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा और प्रदीप मजूमदार को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. चार जूनियर मंत्रियों के तौर पर बिरभा हंसदा, बिप्‍लब रॉयचौधरी, ताजमुल हुसैन और सत्‍यजीत बर्मन ने शपथ ली है.गौरतलब है कि मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटा दिया गया था. चटर्जी के पास उद्योग, वाणिज्‍य सहित पांच विभागों का प्रभार था.

सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को कैबिनेट में बदलाव का संकेत देते हुए कहा था कि कई विभाग बिना मंत्रियों के काम कर रहे हैं, मैं सभी जिम्मेदारियां नहीं निभा सकती. उन्‍होंने यह भी कहा था कि बंगाल में सात नए जिले बनेंगे, इसके बाद जिलों की कुल संख्या बढ़कर 30 हो जाएगी.   

* 'शुरुआत सांसदों को मिलने वाली सुविधाओं से हो' : 'मुफ्तखोरी' को खत्म करने वाले प्रस्ताव पर वरुण गांधी
* "पीछे नहीं हटेंगे..." : चीन की धमकियों के बीच बोलीं ताइवान की राष्ट्रपति'
* पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री की फटकार के बाद पूर्व CM चन्नी की भाभी ने नौकरी से दिया इस्तीफा

यूपी के 35 जिलों में हुई सामान्य से कम बारिश, सूखने लगी धान की फसल

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta Attacked: पुलिस हिरासत में मुख्यमंत्री का हमलावर, Congress और AAP ने की निंदा
Topics mentioned in this article