सिंधु जल संधि पर आज अमित शाह के घर बड़ी बैठक, कई केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल ; अब क्या होगा अगला एक्शन?

भारत सरकार ने पाकिस्तान को औपचारिक पत्र लिखकर 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने की सूचना दी है. सरकार का यह फैसला पाकिस्तान द्वारा संधि की शर्तों का उल्लंघन और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

सिंधु जल संधि पर महत्वपूर्ण बैठक आज गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर होने जा रही है, जिसमें जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे. इस बीच, भारत ने पाकिस्तान को औपचारिक पत्र लिखकर सिंधु जल संधि को निलंबित करने की सूचना दे दी है. जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देवश्री मुखर्जी ने पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव सैय्यद अली मुर्तुजा को यह पत्र लिखा है.

भारत सरकार ने पाकिस्तान को औपचारिक पत्र लिखकर 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने की सूचना दी है. सरकार का यह फैसला पाकिस्तान द्वारा संधि की शर्तों का उल्लंघन और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण लिया गया है.

पत्र में लिखा गया है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार को संधि में बदलाव के लिए नोटिस दिया है. नोटिस में कहा गया है कि संधि की कई मूल बातों में बदलाव आ गया है और इस पर दोबारा विचार करने की आवश्यकता है. जनसंख्या में बदलाव, स्वच्छ ऊर्जा का विकास और संधि के अनुसार जल बंटवारे को लेकर कई आधारों में बदलाव हुआ है.

पत्र में लिखा गया है कि किसी भी संधि को सही भावना के साथ लागू करना चाहिए. लेकिन पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.  सुरक्षा को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण भारत संधि प्रदत्त अधिकारों का पूरी तरह से उपयोग नहीं कर पा रहा है. पाकिस्तान ने संधि की कई शर्तों को नहीं माना है और न ही भारत के साथ संधि के बारे में बातचीत के लिए तैयार हुआ है. इसलिए भारत सरकार ने फैसला किया है कि 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित किया जा रहा है.

सिंधु नदी समझौते के तहत भारत को तीन पूर्वी नदियों सतलुज, रावी और व्यास के पानी का पूरा अधिकार दिया गया था जबकि पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों सिंधु, झेलम और चिनाब का अधिकार दिया गया था. क्योंकि ये तीन नदियां भी भारत से होकर बहती हैं तो भारत कुछ शर्तों के साथ इनके पानी का इस्तेमाल पीने और सिंचाई के कामों में कर सकता है इसके अलावा रन ऑफ द रिवर बांध इन पर बना सकता है. सिंधु नदी समझौते के तहत पाकिस्तान को जिन तीन नदियों का पानी दिया गया उनका सालाना 135 (MAF)मिलियन एकड़ फीट पानी उसे मिलता है.

अब पहलगाम टेरर अटैक से जुड़ी बड़ी खबरें 

लाशें पड़ी थीं, आतंकवादी एक-दूसरे के फोटो खींच रहे थे... चश्मदीद ने क्या बताया

सरकार ने सिंधु जल संधि स्थगित करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की

इनसाइड स्टोरी : क्यों तैनात नहीं थे सुरक्षा बल, टूर ऑपरेटर्स का क्या रहा रोल, सर्वदलीय बैठक में पहलगाम अटैक पर कई बड़े खुलासे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar में High Alert, Nepal के रास्ते घुसे Jaish-e-Mohammed के 3 खूंखार Terrorist | BREAKING | NDTV