यूपी में कोरोना के केसों की संख्‍या में लगातार उछाल, 24 घंटों में दर्ज हुए 8490 मामले

पिछले 24 घंटों के दौरान आए 8490 नए कोविड मरीजों के साथ ही राज्‍य में अब तक 654404 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि इनमें से 606063 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपी में कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ी है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
लखनऊ:

Uttar Pradesh corona cases Update: आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्‍य, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. गुरुवार को आए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में करीब 8500 नए मरीज (New corana cases In UP) सामने आए जबकि ठीक एक दिन पहले यहां 6023 नए मामले मिले थे. गुरुवार को 8490 नए मरीज सामने आए जबकि 39 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

दिल्‍ली: अस्‍पताल में कोरोना टीका लगाने वाली नर्स हुई संक्रमित, आइसोलेशन में भेजा गया

.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 संक्रमित 39 और मरीजों की मौत हो गई, इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9003 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान आए 8490 नए कोविड मरीजों के साथ ही राज्‍य में अब तक 654404 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि इनमें से 606063 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

''वैक्‍सीन स्‍टॉक में नहीं": दिल्‍ली के नजदीक गाजियाबाद के कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल में लगे नोटिस

 प्रसाद ने बताया कि राज्य में इस वक्त 39338 मरीज उपचाराधीन हैं. इनमें से 50% मामले सिर्फ चार जिलों लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर से हैं. उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में दो लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गई है.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar के घर के बाहर पथराव के आरोपियों को ज़मानत