चीन के तेनजिन फॉरेन यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल स्टडीज बिजनेस स्टडीज करने गए भारतीय छात्र अमन नाग सेन की संदेहास्पद मौत ने आज बड़े खुलासे ने नया मोड़ ले लिया है. दरअसल में चीन के तेनजिंग फॉरेन यूनिवर्सिटी में अमन नाग सेन की मौत नहीं उसकी निर्मम हत्या की गई थी. हत्या के पीछे क्या कारण है, अब यह महत्वपूर्ण है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस बड़े खुलासे के बाद चीन में हुई भारतीय छात्र की हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. इस हत्याकांड में दो हत्यारों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है.
चीन में पढ़ाई करने गए बिहार के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, सरकार से शव भारत लाने की अपील
संजय जायसवाल ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि तेनजिंग फॉरेन यूनिवर्सिटी में अमन नाग सेन के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्वीट में यह बताया गया है कि हत्यारा नॉन चीनी है. हत्या मामले में नया मोड़ आने के बाद अमन नागसेन के परिजनों ने हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. अमन नाग सेन हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझती दिख रही है. भारतीय दूतावास को मिली खबर के मुताबिक चीन के तेनजिन फॉरेन यूनिवर्सिटी में नाग सेन के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिए जाने की भी खबर बताई गई है. इस खबर के बाद अब नाग सेन हत्याकांड ने नया मोड़ ले लिया है.
बता दें कि बिहार के गया जिले के रहने वाले एक युवक की चीन में संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. युवक पढ़ाई के लिए चीन गया था. चीन के तेनजिन फॉरेन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस स्टडी करने गए अमन नाग सेन की संदिग्ध मौत से घरवाले काफी परेशान हैं. चीन के तेनजिन फॉरेन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बिहार के गया का रहने वाला अमन नागसेन अकेला भारतीय छात्र था.