कांग्रेस का बड़ा दावा, 'INDIA' गठबंधन में आ सकती हैं NDA की बैठक में शामिल हुईं कई पार्टियां

आलोक शर्मा ने कहा कि यह निश्चित है कि अगर कांग्रेस का कोई ब्लॉक स्तर का अध्यक्ष भी अमेठी से चुनाव लड़ता है तो भी ईरानी हार जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
एनडीए की बैठक में 38 दल शामिल हुए थे. (फाइल)
नागपुर:

कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक में हिस्सा लेने वाले 38 दलों में से चार से पांच दल ‘इंडिया' गठबंधन से संपर्क में हैं और उनमें से कुछ आने वाले दिनों में विपक्षी गुट में शामिल होंगे. शर्मा ने यह भी कहा कि एक सितंबर को मुंबई में होने वाली ‘इंडिया' समूह की आगामी बैठक में कुछ बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. 

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधित राजग की बैठक में हिस्सा लेने वाले 38 दलों में से कम से कम 4 से 5 राजनीतिक दल ‘इंडिया' गठबंधन के संपर्क में हैं. उनमें से कुछ के बहुत जल्द विपक्षी गुट में शामिल होने की उम्मीद है, जबकि कुछ (2024) चुनावों से पहले शामिल होंगे.''राजग की बैठक पिछले महीने दिल्ली में हुई थी और इसमें कम से कम 38 दलों ने हिस्सा लिया था.

शर्मा ने इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या कांग्रेस महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी का नेतृत्व करेगी, जिसमें तीन दल शामिल हैं. उन्होंने कहा, ‘‘देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए, यह महत्वपूर्ण नहीं है कि नेतृत्व कौन करेगा, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि हम सब मिलकर, एक मजबूत ताकत के रूप में, इस अहंकारी सरकार को कैसे हटा सकते हैं.''

Advertisement

'वर्ष 2024 भारत का है' 
उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों में कोई भी नेतृत्व कर सकता है लेकिन कांग्रेस देश में सभी को एकजुट करने के लिए सभी राज्यों में मजबूत ताकत के रूप में काम करेगी. शर्मा ने कहा, ‘‘वर्ष 2024 भारत का है.''

Advertisement

भ्रष्‍टाचार की जांच का आदेश कब : शर्मा 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि वह हाल की कैग रिपोर्ट और एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) तथा स्वास्थ्य एवं बीमा क्षेत्रों में सामने आए भ्रष्टाचार की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच का आदेश कब देंगे.''

Advertisement

'... तो हार जाएंंगी स्‍मृति ईरानी' 
यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से अमेठी से चुनाव लड़ेंगे, शर्मा ने कहा कि इस लोकसभा क्षेत्र से पारंपरिक रूप से गांधी परिवार चुनाव लड़ता रहा है और स्थानीय लोगों के उनके साथ परिवारिक संबंध हैं.उन्होंने कहा, ‘‘अमेठी के लोग हमेशा चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई व्यक्ति वहां से चुनाव लड़े. अमेठी से कौन चुनाव लड़ेगा, यह फैसला राहुल गांधी और उनके परिवार का होगा.  इस पहलू पर कोई आधिकारिक निर्णय नहीं किया गया है.''वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी ने अमेठी सीट से राहुल गांधी को हरा दिया था. शर्मा ने कहा, ‘‘यह निश्चित है कि अगर कांग्रेस का कोई ब्लॉक स्तर का अध्यक्ष भी अमेठी से चुनाव लड़ता है तो भी ईरानी हार जाएंगी.''

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* केसीआर ने विपक्षी दलों की एक भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया, भाजपा से मिले हुए हैं: खरगे
* VIDEO: राहुल गांधी से मिलने श्रीनगर पहुंचीं सोनिया गांधी, निगीन झील में की बोटिंग
* उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा उम्मीदवार को दिया समर्थन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट
Topics mentioned in this article