सुहास शेट्टी हत्या मामले में कर्नाटक पुलिस का बड़ा एक्शन, 8 संदिग्धों को लिया हिरासत में, जानें क्या है पूरा मामला?

सुहास शेट्टी की हत्या मामले में कर्नाटक पुलिस ने आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है. बता दें कि इस हत्याकांड मामले में जांच के लिए पुलिस ने पांच स्पेशल टीमें बनाई थीं. आइए आपको इस मामले से जुड़ी अधिक जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Suhas Shetty हत्या मामले में कर्नाटक पुलिस ने आठ संदिग्धों को लिया हिरासत में

Suhas Shetty Murder Case: हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी हत्याकांड में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पांच विशेष टीमें बनाई थीं. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें मंगलुरु के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने बताया कि जांचकर्ताओं ने घटना की वीडियो फुटेज हासिल की है, जिससे संदिग्धों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में मदद मिली है. हालांकि, विपक्ष के नेता आर अशोक ने आरोप लगाया कि हत्या से एक सप्ताह पहले, सुहास शेट्टी को पुलिस ने अपने वाहन में हथियार न रखने की चेतावनी दी थी और उनके वाहन की तलाशी ली गई थी.

विपक्षी नेता आलोक का सवाल

विपक्षी दल के नेता आर अशोक ने सुहास शेट्टी हत्या मामले में सवाल किया कि यह संदेश हत्यारों तक कैसे पहुंचा? अगर उसके पास हथियार होता तो शायद वह बच जाता. हत्या पुलिस की मौजूदगी से आधे किलोमीटर की दूरी पर हुई, फिर भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. एक हफ्ते पहले हत्यारों ने एक संदेश दिया था कि सुहास शेट्टी को खत्म कर दिया जाएगा.

केंद्रीय राज्य मंत्री की अमित शाह से अपील

केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे और मंगलुरु के भाजपा सांसद कैप्टन बृजेश चौटा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील करते हुए कहा कि वह इस मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को हस्तांतरित करें. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने सुहास शेट्टी के परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. भाजपा एमएलसी सीटी रवि और पार्टी के अन्य नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस कार्रवाई करने में विफल रही तो मंगलुरु में बदले की कार्रवाई चलती रहेगी.

Advertisement

हत्याकांड ने पकड़ा तूल

शेट्टी की हत्या के बाद कर्नाटक के मंगलुरु और उडुपी जिलों में चाकूबाजी की कई घटनाएं सामने आई हैं. यहां स्थिति तनावपूर्ण और अस्थिर बनी हुई है. कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर स्थिति का आकलन करने और कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए शनिवार को मंगलुरु में होंगे. मंगलुरु पुलिस आयुक्तालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वह बैठक भी कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सीआरपीएफ जवान पाकिस्तानी लड़की से निकाह कर गया फंस, जम्मू हाईकोर्ट में पहुंचा मामला, जानें अब क्या होगा?

Advertisement

कैसे हुई थी सुहास शेट्टी की हत्या

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने पहले एक मालवाहक वाहन से सुहास शेट्टी की कार को टक्कर मारी. इसके बाद स्विफ्ट में सवार हमलावरों का एक गिरोह हथियारों के साथ आया और बेरहमी से सुहास की हत्या कर दी. बता दें कि सुहास शेट्टी बजरंग दल का कार्यकर्ता था और सुरथकल निवासी मोहम्मद फाजिल की हत्या का मुख्य आरोपी था. शेट्टी और उसके साथियों ने कथित तौर पर भाजपा युवा कार्यकर्ता प्रवीण कुमार नेट्टारू की हत्या का बदला लेने के लिए 28 जुलाई 2022 को सार्वजनिक स्थान पर फाजिल की हत्या कर दी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- जयमाला के दौरान दुल्हन को गोद में उठाने पर...गुस्से से तिलमिला गया दूल्हा, कर दी ऐसी हरकत देखते रह गए लोग

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top International News: Israel Hamas War | Netanyahu | Tel Aviv Attacked By Houthi | Donald Trump