जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन, अब तक 10 आतंकियों के घर किए गए जमींदोज

सुरक्षाबलों ने बड़ा एक्शन लेते हुए अबतक 10 आतंकियों के घर जमींदोज कर दिए हैं. जम्मू-कश्मीर में मौजूद लोकल आतंकवादियों के खिलाफ यह सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में टूरिस्ट्स पर किए गए हमले के बाद से ही अधिकारी जमकर आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जला रहे हैं. इसी क्रम में सुरक्षाबलों ने बड़ा एक्शन लेते हुए अबतक 10 आतंकियों के घर जमींदोज कर दिए हैं. जम्मू-कश्मीर में मौजूद लोकल आतंकवादियों के खिलाफ यह सुरक्षा बलों का बड़ा एक्शन है. पिछले 6 दिनों में 10 आतंकवादियों के घरों को जमींदोज किया गया है. 

इन आतंकियों के घरों को विस्फोट के जरिए उड़ाया जा रहा है. इसके बाद अभी भी सुरक्षाबलों का यह एक्शन जारी है. बता दें कि पहले केवल 6 आतंकियों के घरों को उड़ाया गया था और इसके बाद अब 4 अन्य आतंकियों के घरों को भी उड़ाया गया है. इसमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी फारूक अहमद शामिल हैं, जो फिलहाल पाकिस्तान में हैं. 

इसके अलावा एक और घर ध्वस्त किया गया है जो अदनान सफी डार पुत्र मोहम्मद शफी डार का है. वह शोपियां जिले का एक और सक्रिय आतंकवादी है, जो 2024 से लश्कर और टीआरएफ के लिए संयुक्त रूप से काम कर रहा था.

जमील अहमद शीर गोजरी पुत्र अब्दुल अहद शीर गोजरी के बांदीपोरा में स्थित घर को विस्फोट से ध्वस्त कर दिया गया है. वह 2016 से सक्रिय आतंकवादी है. वहीं, सक्रिय आतंकवादी आमिर नजीर वानी पुत्र नजीर अहमद वानी निवासी खासीपोरा त्राल जिला पुलवामा का आवासीय घर भी संदिग्ध विस्फोट में ध्वस्त कर दिया गया है. वह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था और 2024 में आतंकवाद में शामिल हुआ था.

लिस्ट में देखें किन आतंकियों के घरों को किया गया जमींदोज

  • आदिल हुसैन ठोकर ,अनंतनाग (लश्कर ए तैयबा)
  • आसिफ शेख ,त्राल (लश्कर ए तैयबा)
  • शाहिद अहमद कुट्टे,शोपियां
  • जाकिर अहमद गनई,कुलगाम (लश्कर)
  • अहसान उल हक,पुलवामा 
  • आमिर नज़ीर वानी, अवंतीपोरा (जैश ए मोहम्मद)
  • जमील अहमद शेर गोजरी ,बांदीपोरा (2016 से एक्टिव)
  • आमिर अहमद डार,शोपियां (लश्कर ए तैयबा)
  • अदनान साफी डार,जैनपोरा (TRF)
  • फारूक अहमद तेडवा, कुपवाड़ा

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Tej Pratap Yadav ने क्या 'खिचड़ी' पकाई? | NDTV India