UP: योगा के दौरान बीएचयू की शोध छात्रा की मौत

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में योगा करने के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई. हालांकि, मौत की असली वजह क्या है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वाराणसी:

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयुर्वेद की एक शोध छात्रा की मंगलवार सुबह योगा करने के दौरान मौत हो गई. छात्रा की मौत से पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान अनुभा उपाध्याय के रुप में हुई है. सुबह सात बजे तक वह एकदम फिट थी.

आयुर्वेद विभाग के अध्यक्ष ने बताया कि अनुभा उपाध्याय तकासयू आरट्राइटिस नाम की बीमारी से ग्रसित थी. सुबह योगा करते समय वह अचानक से बेहोश हो गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

अनुभा उपाध्याय के अनुसार लड़की के पिता ने भी बीमारी होने की बात कही है. छात्रा बीएचयू से शरीर क्रिया विज्ञान में शोध कर रही थी. इस घटना के बाद लड़की के परिवार में शोक का माहौल है. वहीं, इस घटना की जानकारी पुसिल को दी गई है. हालांकि, मौत की असली वजह क्या है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें:-
पूर्व BJP नेता के पुत्र के उत्तराखंड स्थित रिसॉर्ट में ड्रग्स, प्रॉस्टीट्यूशन आम बात थी : पूर्व कर्मचारियों का आरोप
5 प्वाइंट न्यूज: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए थरूर ने लिए 7 नॉमिनेशन फॉर्म, पवन बंसल ने भी लिया नामांकन पत्र

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi का भाई Anmol Bishnoi दहशत का नया नाम, जिसपर NIA ने रखा लाखों का इनाम