मध्यप्रदेश के जहांगीराबाद इलाके में स्थित पुरानी गल्ला मंडी (Purani Galla Mandi) में 2 पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से जमकर पथराव की खबर है. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार एक युवक की पिटाई के कारण क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से तनाव था जिसके बाद मंगलवार को यह घटना हुई.
मंगलवार सुबह एक पक्ष के लोग इकट्ठा हुए और घरों पर पत्थर फेंकने लगे, जिससे पूरे क्षेत्र में डर और दहशत का माहौल बन गया. पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-:
न्यूयॉर्क की ट्रेन में महिला को जिंदा जलाने वाले की गिरफ्तारी पर मस्क ने क्यों लिखा 'Wow'
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: West Bengal में Waqf पर बवाल, हिंसा के बाद कैसे हैं हालात?