'यह अपराध माफी योग्य नहीं' : जालोर में दलित छात्र की मौत पर बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

चंद्रशेखर ने कहा कि हमें सोचना चाहिए कि आखिर कब तक लोग जातिवाद का शिकार होते रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

जालोर में दलित छात्र की मौत पर बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

नई दिल्ली:

जालोर में नौ वर्षीय दलित छात्र को कथित तौर पर स्कूल में घड़े को छूने के आरोप में एक शिक्षक ने पीटा था. बाद में छात्र की मौत हो गई थी. अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. छात्र के परिजनों से मिलने जा रहे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को बुधवार की शाम पुलिस ने जोधपुर हवाई अड्डे पर रोक लिया और लगभग तीन घंटे तक हिरासत में रखा था. इसके बाद पिछले 2 दिनों से चंद्रशेखर जोधपुर में ही हैं.पूरे घटनाक्रम पर चंद्रशेखर ने एनडीटीवी से बात की है. उन्होंने कहा कि मैं कल आया था और प्रयास किया कि मैं पीड़ित परिवार से मिलके उन की बात को जानूं. काफी प्रयास के बाद कल पुलिस ने मुझे वहां नहीं जाने दिया. वहां के हालत अच्छे नहीं है. मुझे हाथरस की घटना याद है. हाथरस में भी अपराधियों के पक्ष में पंचायत हुई थी . जालोर में भी पंचायतों का दौर जारी है. 

चंद्रशेखर ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि मृतक छात्र के पिता को पीटा गया. ये बड़ी दुखद स्थिति है. ऐसे मामले रूक नहीं रहे हैं, बल्कि बढ़ रहे हैं. बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों पर क्या बीत रही होगी? उस पिता पर क्या बीत रही होगी? ये अपराध माफी योग्य नहीं है. हमें सोचना चाहिए कि आखिर कब तक लोग जातिवाद का शिकार होते रहेंगे? राजस्थान तो दलितों के लिए श्मशान हो गया है. क्योंकि वहां न्याय नहीं मिल रहा है. सीएम पीड़ित परिवार से मिलने क्यों नहीं जा रहे हैं? 

वहीं इस मामले को लेकर एडीजी क्राइम रवि प्रकाश ने बताया कि 11 अगस्त को अहमदाबाद में जब बच्चा भर्ती था तो वहां से डॉक्टर का फोन आया और बच्चे की स्थिति के बारे में पता चला. उसके बाद पुलिस ने परिवार वालों से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए बात की.  उन्होंने कहा अभी हम इलाज करा रहे हैं. बच्चे की 13 तारीख को मृत्यु हो गई. उसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी टीचर को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि इस मामले में तुरंत गिरफ्तारी की गई . परिवार को सहायता और कांग्रेस की तरफ से बीस लाख रुपए भी दिए गए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

8 यूट्यूब चैनल किए गए ब्लॉक, भारत की सुरक्षा पर असर डालने वाली सामग्री पोस्ट करने का आरोप
NDTV की खबर का असर : कारम डैम से जुड़ी दो कंपनियों को सरकार ने किया ब्लैकलिस्ट
रेप की FIR दर्ज करने के HC के आदेश के खिलाफ SC पहुंचे शाहनवाज़ हुसैन, सुप्रीम कोर्ट का जल्द सुनवाई से इंकार

Advertisement