भारत राइस योजना घोटाला: 3.14 करोड़ की नकदी और सोना... हरियाणा-पंजाब में ED को क्या कुछ मिला

भारत राइस योजना से जुड़े घोटालों में ईडी का एक्शन जारी है. ईडी ने पंजाब, हरियाणा में कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में 3.14 करोड़ की नकदी और सोना मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पंजाब-हरियाणा में ईडी की रेड में जब्त कैश व गोल्ड.

ED Action in Bharat Rice Scheme Scam: भारत राइस योजना के जरिए गरीबों को वितरित किए जाने वाले चावल में हुए घोटाले की जांच जारी है. पंजाब, हरियाणा में हुए घोटाले में कई राइस मिल मालिकों की भूमिका संदिग्ध है. जालंधर स्थित प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बीते 23 मई को हरियाणा और पंजाब के कई आवासीय और व्यापारिक परिसरों पर बड़ी छापेमारी की. यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में की गई, जो ‘भारत राइस योजना' के तहत गरीबों को वितरित किए जाने वाले चावल में हुए धोखाधड़ी से जुड़ी हुई है.

छापेमारी के दौरान ईडी ने 2.02 करोड़ रुपये , लगभग 1.12 करोड़ रुपये मूल्य का सोने के बुलेयन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य रिकॉर्ड जब्त किए हैं. 

कई राइस मिल के मालिकों के खिलाफ चल रही जांच

बताया गया कि यह मामला पंजाब पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत दर्ज एफआईआर पर आधारित है, जिसमें शिव शक्ति राइस मिल के मालिक गोपाल गोयल, जय जिनेन्द्र राइस मिल, हरीश कुमार बंसल एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

गरीबों को कम कीमत पर मिलने वाले चावल की कालाबाजारी

जांच में खुलासा हुआ है कि इन लोगों ने सरकार से गरीबों को कम कीमत पर चावल वितरित करने के लिए भारत राइस योजना के तहत चावल प्राप्त किया था. इन्हें चावल की सफाई, पैकेजिंग और 5 या 10 किलो के पैकेट में आमजन तक पहुंचाना था. लेकिन आरोपियों ने योजना का उल्लंघन करते हुए चावल को अन्य राइस मिलर्स को बेच दिया. 

Advertisement

जब्त कैश व जेवर काली कमाई से अर्जित

यह भी बात सामने आई की आरोपियों ने अन्य गैर-कानूनी माध्यमों से चावल को बाजार में उतार दिया. इससे उन्हें अवैध रूप से मोटी कमाई हुई, जिसे ईडी ने ‘अपराध से कमाई आय करार दिया. ईडी की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और गरीबों के हक के गबन के खिलाफ एक बड़ा कदम मानी जा रही है. मामले में आगे की जांच जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Crime News: 24 घंटे में गोलियों से दहला बिहार! Patna, Buxar, Hajipur में ताबड़तोड़ Firing