रामेश्वरम कैफे के अंदर गया, इडली खाई फिर छोड़ दिया IED वाला बैग; सामने आया ब्लास्ट के संदिग्ध का CCTV फुटेज

इस ब्लास्ट में कैफे के कुछ स्टाफ समेत 10 लोग घायल हो गए थे. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. CCTV में कैप्चर उसके चेहरे को फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से मैच कराया जा रहा है. इससे उसे ट्रैक किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेंगलुरु:

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के जाने-माने रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट (Rameshwaram Cafe Blast) के संदिग्ध का नया CCTV फुटेज सामने आया है. इस फुटेज से पता चलता है कि संदिग्ध ने ब्लास्ट से पहले कैफे में 9 मिनट बिताए थे. वीडियो में सन ग्लासेस, मास्क और बेसबॉल कैप पहने संदिग्ध को बस स्टैंड से रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe CCTV Video)की ओर जाते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले के CCTV फुटेज में संदिग्ध को शुक्रवार सुबह 11.34 बजे बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड स्थित रामेश्वरम कैफे में एंट्री करते समय उसे मोबाइल फोन पर बात करते हुए भी देखा गया. 

"मुंह पर मास्क, गले में मफलर, हाथों में बैग": रेस्तरां मालिक ने बताया ब्लास्ट करने वाले संदिग्ध का हुलिया

शुरुआती जांच में सामने आया है कि ब्लास्ट के संदिग्ध की उम्र 25 से 30 साल के बीच है. CCTV फुटेज में दिख रहा है कि मास्क लगाए हुए एक व्यक्ति कैफे के पास बस से उतरता है और 11:30 बजे कैफे में दाखिल होता है. इसके बाद वह इडली ऑर्डर करता है. काउंटर पर पेमेंट करके टोकन लेता है.

बेंगलुरु धमाका : CCTV में कैद हुआ संदिग्ध आरोपी, पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ


इसके बाद 11:45 बजे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से भरे एक बैग को डस्टबिन के पास रखकर चला जाता है. एक घंटे बाद इसी बैग में टाइमर के जरिए धमाका किया गया. 

रिपोर्ट के मुताबिक, इस ब्लास्ट में कैफे के कुछ स्टाफ समेत 10 लोग घायल हो गए थे. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है. CCTV में कैप्चर उसके चेहरे को फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से मैच कराया जा रहा है. इससे उसे ट्रैक किया जाएगा.

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे विस्फोट की जांच NIA को सौंपी गई : सूत्र

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. इससे पहले बेंगलुरु पुलिस ने कैफे में ब्लास्ट के मामले में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कहा, "हम अपनी जांच जारी रख रहे हैं. 8 टीमें बनाई गई हैं. सभी टीमें अलग-अलग दिशाओं में अलग-अलग एंगल से काम कर रही हैं."

Rameshwaram Cafe: बैंगलुरु में फेमस है ये साउथ-इंडियन फूड आउटलेट, इडली-डोसा बेचकर कमाते हैं महीने के करोड़ों