इमारत की छत पर लगा मोबाइल टावर गिरा, बाल-बाल बचे 11 लोग

स्थानीय लोगों ने टावर को हिलते देखा तो उन्होंने इमारत के अंदर रहने वालों को चेतावनी दी. टावर गिरने के डर से बगल की बिल्डिंग में रहने वाले 11 लोग बाहर निकल आए. कुछ ही क्षण बाद टावर गिर गया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

टावर खुले मैदान में गिरा और कोई अन्य इमारत नष्ट नहीं हुई.

बेंगलुरु:

बेंगलुरु (Bengaluru) में आज तोड़फोड़ अभियान के दौरान एक इमारत के ऊपर लगा मोबाइल टावर (Mobile Tower) ढह गया. स्थानीय लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में टावर गिरने से पहले एक तरफ झुकता हुआ दिख रहा है. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई. वीडियो क्लिप में दिखाया गया है कि शहर के पार्वतीनगर उपनगर में एक इमारत के ऊपर स्थित टावर झुकना शुरू कर देता है, जबकि पास में एक और घर को ध्वस्त किया जा रहा था. 

जब स्थानीय लोगों ने टावर को हिलते देखा तो उन्होंने इमारत के अंदर रहने वालों को चेतावनी दी. टावर गिरने के डर से पास की इमारत में रहने वाले 11 लोग बाहर निकल आए. कुछ ही क्षण बाद टावर गिर गया. 

करीब 2 मिनट लंबी क्लिप में टावर वाली इमारत के सामने बड़ी भीड़ दिखाई दे रही है. स्थानीय लोग राहगीरों को रास्ते से हटने के लिए चिल्लाते हैं और उन्हें हिल रहे टॉवर को लेकर चेतावनी देते हैं. कुछ ही क्षण बाद दाईं ओर गिरने से पहले टावर एक ओर झुकना शुरू कर देता है. यह पूरा दृश्‍य धूल के बादल से ढक जाता है. 

टावर खुले मैदान में गिरा और कोई अन्य इमारत नष्ट नहीं हुई. हालांकि एक फल और बांस की दुकान जरूर क्षतिग्रस्त हो गई. 

टावर गिरने के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें :

* "गालियां दीं, कार का शीशा तोड़ा" : बेंगलुरु में बाइक सवार का हंगामा, पीड़ित ने VIDEO शेयर कर बताई पूरी घटना
* बेंगलुर ट्रैफिक में फंसे ऑटो डॅाइवर ने कर दिखाया ऐसा एडवेंचर, हैरान रह गई सवारी, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
* बेंगलुरु के 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्स में दहशत

Topics mentioned in this article