बेंगलुरु : दंपती का आरोप, एयर इंडिया पायलट ने विमान के अंदर डॉगी को ले जाने से रोका, एयरलाइन ने दी सफाई

सचिन शेनॉय नाम के व्यक्ति ने घटना का वीडियो (Video) ट्विटर पर साझा कर कहा कि डॉगी (Doggy) के लिए पास निलने के बाद भी पायलट (Pilot) ने कुत्ते को फ्लाइट में लेकर जाने से मना कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दंपती ने एयर इंडिया के पायलट पर आरोप लगाए, जिसके बाद विमान कंपनी को सफाई देनी पड़ी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

बेंगलुरु (Bangalore) के एक दंपती ने ट्विटर (Twitter) पर वीडियो शेयर कर एयर इंडिया (Air India) के पायलट पर बोर्डिंग पास मिलने के बाद भी पालतू कुत्ते को विमान के अंदर ले जाने से रोकने का आरोप लगाया है. दंपती ने दावा किया है कि उन्होंने पालतू जानवर ले जाने के लिए सभी नियमों का पालन किया था. दंपती को शनिवार को एयर इंडिया की फ्लाइट से पहले दिल्ली और फिर अमृतसर जाना था.

सचिन शेनॉय नाम के व्यक्ति ने घटना का वीडियो ट्विटर पर साझा किया और कहा कि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ 12 दिन की छुट्टी पर जा रहे हैं. इसके लिए तीन महीने पहले उन्होंने टिकट बुक कराई थी. वे एयर इंडिया के निर्धारित नियमों और प्रक्रियाओं के अनुसार पालतू कुत्ते को अपने साथ ले जाना चाह रहे थे. फ्लाइट पकड़ने के पहले से एयरलाइन के अधिकारियों के संपर्क में थे.

Advertisement

सचिन ने वीडियो में कहा कि उनके पालतू जानवर का वजन 4.2 किलोग्राम है और बैग के साथ कुल वजन पांच किलोग्राम है. नियमों के मुताबिक, वह बैग लेकर केबिन के अंदर सफर कर सकते हैं. चेकिंग के बाद उन्हें बोर्डिंग पास भी जारी किया गया था. उन्होंने कहा कि हमने एयरपोर्ट पर चार घंटे से अधिक समय तक इंतजार किया. इस दौरान पालतू कुत्ते ने एक बार भी नहीं भौंका. साथ ही हवाईअड्डे पर यात्रियों ने उसे दुलार भी किया. 

Advertisement

पालतू जानवर छोड़कर जाने को कहा गया
सचिन का आरोप है कि पायलट कैप्टन चोपड़ा ने हमें कुत्ते के साथ विमान में प्रवेश करने से रोक दिया और कहा कि हमें यही बताया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि फ्लाइट ओवरबुक हो गई थी. उन्होंने कहा कि बाद में हमें बताया गया कि आप अपने पालतू जानवर को छोड़कर जा सकते हैं. सचिन ने दावा किया कि इस घटना से उन्हें काफी नुकसान हुआ है, क्योंकि उन्होंने अपने गंतव्य शहर में होटल और यात्रा बुकिंग की थी. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर मिला समर्थ
कई यूजर्स इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सचिन का समर्थन किया है. कई लोगों ने एयर इंडिया के इस कदम को पालतू जानवरों के खिलाफ बताया और पायलट पर जुर्माना लगाने की मांग की है.

Advertisement

एयर इंडिया ने दी यह सफाई
सचिन के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एयर इंडिया ने कहा कि हमारी बेंगलुरु एयरपोर्ट की टीम ने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव मदद की थी कि आपका डॉगी फ्लफी उड़ान भर सके, लेकिन फ्लाइट कैप्टन पालतू जानवर को लेकर असहज थे और इसलिए डॉगी को सवार होने की अनुमति नहीं दी गई.टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि घरेलू उड़ानों पर पालतू जानवरों को ले जाने के लिए हमारी निर्धारित नीति में स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि पालतू जानवरों को ले जाने की मंजूरी के फ्लाइट कैप्टन के अधीन है.

 ये भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
Darbhanga Violence news: दरभंगा में बवाल, आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर Attack
Topics mentioned in this article