बंगाल : ट्रेन में चढ़ते समय फिसली महिला, सतर्क पुलिसकर्मी ने बचाई जान

पूर्वी रेलवे ने पुलिसकर्मी के क्विक एक्शन की सराहना की. रेलवे ने यह भी कहा कि यात्री ने कांस्टेबल को उसकी मदद के लिए धन्यवाद दिया और उसे सुरक्षित रूप से उसके गंतव्य के लिए दूसरी ट्रेन में बैठा दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पूर्वी रेलवे ने पुलिसकर्मी के क्विक एक्शन की सराहना की. (स्क्रीनग्रैब)

एक रेलवे कांस्टेबल की क्विक एक्शन ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक महिला की जान बचा ली, जो बुधवार सुबह ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान फिसल कर गिर गई थी. यह घटना हावड़ा स्टेशन ओल्ड कॉम्प्लेक्स स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

जानकारी अनुसार सुबह 10.50 बजे, 40 साल फातिमा खातून और उनके रिश्तेदार को हावड़ा-तारकेश्वर लोकल पर चढ़ने के लिए दौड़ रहे थे क्योंकि ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 4 से छूटने लगी थी. दोनों दौड़े और ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. 

फातिमा कुछ देर के लिए ट्रेन के दरवाजे से लटकी रही. ट्रेन के अंदर जाने की जल्दी में उसके रिश्तेदार ने उसे ट्रेन के दरवाजे के अंदर धक्का दे दिया. अचानक धक्का लगने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वो फिसलकर प्लेटफॉर्म पर गिर गई.  

Advertisement

जैसे ही ट्रेन की स्पीड बढ़ती है, वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस जाती है, जबकि उसका रिश्तेदार उसे ट्रेन के नीचे जाने से खींचने की कोशिश करता है. 

Advertisement

यह देखकर पास में तैनात रेलवे हेड कांस्टेबल एलके बाउरी दोनों की ओर दौड़े और तुरंत उसे बाहर खींचने लगे. कुछ ही सेकंड में पुलिसकर्मी उसका हाथ पकड़कर उसे तेज रफ्तार ट्रेन से दूर खींच लेता है, जिससे उसकी जान बच जाती है. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में प्लेटफॉर्म पर कई यात्री फातिमा को बचाने की कोशिश कर रहे. कई पुलिसकर्मी की मदद के लिए दौड़ते हुए भी दिखे. 

Advertisement

पूर्वी रेलवे ने पुलिसकर्मी के क्विक एक्शन की सराहना की. एक बयान में कहा गया, "पूर्वी रेलवे के ऑन-ड्यूटी आरपीएफ हेड कांस्टेबल, आरपीएफ/पोस्ट/हावड़ा नॉर्थ के एल.के. बाउरी के चमत्कारी त्वरित कार्य से महिला यात्री की जान उस समय खींचकर बचाई गई, जब वह प्लेटफ़ॉर्म और चलती ट्रेन के बीच पटरी पर गिरने वाली थी."

रेलवे ने यह भी कहा कि यात्री ने कांस्टेबल को उसकी मदद के लिए धन्यवाद दिया और उसे सुरक्षित रूप से उसके गंतव्य के लिए दूसरी ट्रेन में बैठा दिया गया. 

यह भी पढ़ें -
-- समंदर में भारत की बढ़ेगी ताकत, नेवी को मिलेगा एक और विमानवाहक पोत, चीन को देगा पछाड़
-- तेलंगाना की 119 सीटों पर वोटिंग जारी, 3.26 करोड़ मतदाता 2,290 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

Featured Video Of The Day
Eid के मौके पर आखिर क्यों... Akhilesh Yadav ने UP सरकार पर क्यों साधा निशाना? | Eid-Ul-Fitr 2025
Topics mentioned in this article