Bengal Polls: PM नरेंद्र मोदी के ममता बनर्जी पर तंज का महुआ मोइत्रा ने दिया जवाब तो बीच में 'कूद पड़े' गिरिराज सिंह..

पीएम ने पूछा था, 'दीदी क्‍या आप किसी अन्‍य सीट से नामांकन फाइल करने जो रही हैं. पहले आप नंदीग्राम गई और लोगों ने आपको जवाब दे दिया है. आप जहां भी जाएंगी, बंगाल के लोग आपको सही जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं.'

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
West Bengal Polls: गिरिराज ने लिखा-बनारस में मोदी जी को चुनौती देना ममता दीदी के बस की बात नहीं है
नई दिल्ली:

West bengal Assembly polls 2021: पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में सत्‍तारूढ तृणमूल कांग्रेस (TMC) को इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. राज्‍य में दो चरण की वोटिंग हो चुकी है और राजनीतिक विश्‍लेषक की माने तो अब तक मुकाबला लगभग बराबरी का ही रहा है. गुरुवार एक अप्रैल को ममता बनर्जी की विधानसभा सीट नंदीग्राम में वोट डाले गए, इस सीट पर 'दीदी' का मुकाबला, एक समय उनके विश्‍वस्‍त सहयोगी रहे और अब बीजेपी उम्‍मीद शुभेंद्र अधिकारी से है. पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित बीजेपी के वरिष्‍ठ नेताओं की मानें तो ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से हारने वाली हैं.पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने तो अपनी एक चुनावी रैली में ममता दीदी पर तंज कसते हुए कहा, 'ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को हार का डर सता रहा है, इसलिए वे नंदीग्राम में डेरा डालने को विवश हुई हैं. दीदी ने भवानीपोर (कोलकाता की अपनी विधानसभा सीट) सीट नंदीग्राम जाने के लिए छोड़ी थी. यहां आने के बाद उन्‍हें गलती का अहसास हुआ. दीदी को नंदीग्राम चार दिन से डेरा डालने को मजबूर होना पड़ा है.'

सच सुनना चाहते हैं तो मेरी बात सुनें, मैं PM मोदी की तरह नहीं जो 24X7 झूठ बोलते हैं : राहुल गांधी

पीएम ने पूछा था, 'दीदी क्‍या आप किसी अन्‍य सीट से नामांकन फाइल करने जो रही हैं. पहले आप नंदीग्राम गई और लोगों ने आपको जवाब दे दिया है. आप जहां भी जाएंगी, बंगाल के लोग आपको सही जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं.' पीएम के इस करारे प्रहार का ममता बनर्जी की ओर से से तो जवाब नहीं आया लेकिन टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने जवाब दिया. महुआ ने लिखा, 'क्‍या दूसरी सीट से लड़ रही हैं? पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को लेकर चुटकी ली है. हां श्रीमान प्रधानमंत्री जी, वे लड़ेंगी और यह वाराणसी होगा. इसलिए अपनी तैयारी कर लीजिए.'

Advertisement
Advertisement

महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra)की ओर से पीएम के तंज पर आए इस जवाब पर गिरिराज सिंह (Shandilya Giriraj Singh) कहां चुप रहने वाले थे. उन्‍होंने भी ट्वीट दाग दिया. तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने लिखा, 'बनारस में मोदी जी को चुनौती देना ममता दीदी और उनके कुनबे के बस की बात नहीं है.समगोत्री होने के नाते, एक बार मेरे ख़िलाफ़ कोशिश कीजिए।दीदी,अगर आपमें हिम्मत है, तो घोषित करें कि आप नंदीग्राम में चुनाव हारने के बाद राजनीति से संन्यास ले लेंगी.'

Advertisement

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने हाल ही में एक चुनावी सभा के दौरान अपना गोत्र 'शांडिल्‍य' बताया था और गिरिराज सिंह का भी यही गोत्र है. पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में जीत किसी भी पार्टी की हो लेकिन आरोप-प्रत्‍यारोप के दौर ने माहौल को गरम कर दिया है और परिणाम का राजनीतिक पर्यवेक्षक, पार्टी नेताओं के अलावा देश के लोग भी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Accident BREAKING: Pune में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौत