बंगाल: कलियागंज में नाबालिग की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने लगाई पुलिस थाने में आग

पुलिस ने कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए पत्थरबाजी करने वालों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया.  

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पश्चिम बंगाल के कालियागंज में पुलिस थाने को लगाई गई आग
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के कलियागंज थाने को प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार दोपहर को आग के हवाले कर दिया. भीड़ ने नाबालिग बच्ची की मौत से गुस्सा होकर यह कदम उठाया. कुछ दिन पहले भी इस घटना को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया था. आग लगाने की घटना के बाद कलियागंज थाने के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मंगलवार को यह घटना उस वक्त हुई जब रायगंज में भाजपा द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने के पहुंचे.

 बच्ची की मौत और थाने में आग लगाने की घटना को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है. तृणमूल कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा रही है. टीएमसी बीजेपी पर रेप और हत्या का मामला बताकर गुस्सा भड़काने का आरोप भी लगा रही है जबकि यह पूरा मामला जहर देने का है.  लगाया जबकि यह जहर देने का मामला है. टीएमसी बीजेपी नेताओं पर किशोरी की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर झूठा बयान देने का भी आरोप लगा रही ही. 

शुभेंदु अधिकारी ने किया ट्वीट

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी समेत कई भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि यह बलात्कार और हत्या का मामला है. शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना को लेकर एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि पश्चिम बंगाल में एक बार फिर नाबालिग बच्ची के साथ रेप और बाद में उसकी हत्या हुई. दसवीं में पढ़ने वाली यह छात्रा राजबंशी समुदाय से हैं. और वह कलियागंज की रहने वाली है. ये दुखद है कि आदिवासी महिलाओं को प्रायश्चित की रस्म से दंडित किए जाने के कुछ दिनों बाद, यह एक राजबंशी लड़की के साथ होता है. 

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज में मंगलवार को फिर से जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने के लिए भाजपा द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई. पुलिस ने कानून व्यवस्था को बहाल करने के लिए पत्थरबाजी करने वालों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज भी किया.  

Advertisement

शव मिलने से मचा बवाल

कालियागंज में शुक्रवार और शनिवार को तालाब किनारे किशोरी का शव मिलने के बाद हिंसा हुई थी. पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के कलियागंज थाना क्षेत्र के साहेबघाटा गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या के शुरुआती आरोपों के बीच हिंसा भड़क उठी. हालात पर काबू पाने के लिए  बड़ी संख्या में पुलिसबल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही हिंसा भड़क गई और साक्ष्य को सुरक्षित रखने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ का दिख रहा असर, दुनिया के शेयर बाजार धड़ाम, क्या आ रही है मंदी?
Topics mentioned in this article