बंगाल कांग्रेस प्रवक्ता कौस्तव बागची गिरफ्तार, ममता बनर्जी के खिलाफ की थी अपमानजनक टिप्पणी

गिरफ्तारी के बाद बागची को बर्टोला पुलिस थाने लाया गया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बर्टोला पुलिस स्टेशन में बागची के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रवक्ता कौस्तव बागची को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित टिप्पणी के लिए शनिवार सुबह उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शहर के बर्टोला पुलिस थाने की एक बड़ी टीम ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर स्थित बागची के आवास पर तड़के करीब साढ़े तीन बजे छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

मुख्यमंत्री के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बर्टोला पुलिस स्टेशन में बागची के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी. अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''हमने कौस्तव बागची को बैरकपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है.''

बिहार के श्रमिकों पर तमिलनाडु में कथित हमलों पर नीतीश कुमार बोले-"...मामले का पता चल जाएगा"

गिरफ्तारी के बाद बागची को बर्टोला पुलिस थाने लाया गया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बागची पर आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 120 (बी) (आपराधिक साजिश), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) और अन्य धाराएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-  थाने में बोला था...परिवारवाले कर देंगे हत्या: पुलिस से गुहार लगाने वाली युवती का 2 दिन बाद रेत दिया गला

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: 'जंग' के दूसरे दिन क्या हुआ? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon