पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad Accident) जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अबू ताहेर खान (Taher Khan) की कार की चपेट में आने से बुधवार को एक 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, टीएमसी सांसद अबू ताहेर खान अपनी कार से जा रहे थे. तभी उनकी कार ने मां के साथ बैंक जा रहे चार साल के बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि, मंत्री ने कहा कि बच्चा कार के सामने आ गया था.
हादसे को लेकर सांसद ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चा अचानक से गाड़ी के सामने आ गया था. गाड़ी जब तक कंट्रोल हो पाती, उसके पहले ही बच्चे को टक्कर लग गई.
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के साहापुर इलाके में एक सरकारी गाड़ी की मोटरसाइकिल से टक्कर में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गई. एक अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) की कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी. मृतक की पहचान पप्पू दास के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें:-
असम: सड़क हादसे में सेना के एक जवान की मौत, 4 घायल
मध्य प्रदेश के बैतूल में भीषण सड़क हादसा, बस-कार की टक्कर में 11 की मौत
कार और बाइक में भिड़ंत, छोटा बच्चा और उसके माता-पिता हवा में उछलकर गिरे