कर्नाटक: दुकान को लेकर मचा बवाल, व्यापारी की काट दी नाक, पुलिस ने किया केस दर्ज

आरोपी अयान देसाई मौके से फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. वहीं हमले में सुफियान पठान का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार आरोपी ने चाकू से हमले करते हुए सुफियान पठान की नाक काट दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घटना मार्केट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आती है.
बेलगावी:

कर्नाटक के बेलगावी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक विवाद के दौरान एक व्यक्ति की नाक काट दी गई. जानकारी के अनुसार खड़े बाजार की खंजर गली में दुकान को लेकर विवाद हुआ था. देखते ही देखते व्यापारियों के बीच तीखी बहस ने हिंसा का रूप ले लिया और इस दौरान एक व्यापारी की नाक कट गई. इस हमले में सुफियान पठान (42) की नाक कट गई. जबकि समीर पठान नाम के व्यापारी को मामूली चोटें आईं हैं. आरोप है कि अयान देसाई ने कथित तौर पर चाकू से सुफियान पर हमला कर दिया.

क्या है पूरा मामला

खंजर गली में सड़क किनारे दुकान लगाने को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान अयान देसाई ने चाकू से हमला करने शुरू कर दिया. जिसमें सुफियान पठान की नाक कट गई. सुफियान का फिलहाल बेलगावी बीआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना मार्केट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आती है. आरोपी अयान देसाई फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 26 साल के Lieutenant Vinay Narwal की भी गोली मारकर हत्या