लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले अरुणाचल में हो गई बीजेपी की बोहनी, अब 4 जून का बेसब्री से इंतजार

2019 के विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh Election Result) में बीजेपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की थी. जेडीयू को 7, NPP को 5, कांग्रेस को 4 और पीपीए को 1 सीट मिली थी. एक बार फिर बीजेपी अपना परचम लहरा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अरुणाचल प्रदेश में फिर बीजेपी का परचम.
नई दिल्ली:

60 विधानसभा सीटों वाले पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh Assembly Election Result) में कौन सरकार बनाएगा, ये तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है. बीजेपी की एकतरफा जीत लगभग पक्की है. विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ होते जा रहे हैं. बीजेपी ने फिलहाल 47 सीटों पर कब्जा (BJP Win Arunachal Pradesh) जमा लिया है, तो वहीं एनपीपी के खाते में महज 6 सीटें गई हैं. इस तरह से अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर से पेमा खांडू सरकार की वापसी तय है. वहीं राज्य में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. कभी अरुणाचल में मजबूती से अपने पैर जमाए बैठी कांग्रेस आज खाता तक खोल पाने की हालत में नहीं बची है. तो वहीं बीजेपी लगातार मजबूत होकर उभर रही है.

अरुणाचल में फिर बीजेपी की सरकार

अरुणाचल में अगर राजनीतिक दलों की बात की जाए तो बीजेपी और कांग्रेस मुख्य पार्टियां हैं. यहां पर कांग्रेस ने महज 34 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे, जबकि बीजेपी सभी 60 सीटों पर चुनावी मैदान में है. बीजेपी चौखम, बोमडिला, ह्युलियांग,  मुक्तो, ईटानगर, रोइंग, सागली, तलिहा ताली और जीरो-हापोली समेत 10 सीटें पहले ही जीत चुकी है, वो भी बिना किसी मुकाबले के. सीएम पेमा खांडू भी अपनी सीट निर्विरोध जीत चुके हैं. विधानसभा चुनाव में राज्य में 82.95 फीसदी वोटिंग हुई, जब कि 2019 में 82.17 फीसदी मतदान हुआ था. 

ईटानगर में जश्न का माहौल

राज्य में सत्ता वापसी को लेकर नेताओं और कार्यकर्ता में खुशी का माहौल है. उन्होंने अपनी जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. इटानगर में पार्टी कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे फोड़ अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement

अरुणाचल प्रदेश में मजबूत हो रही बीजेपी

साल 2019 में बीजेपी ने 60 में से 41 सीटों पर कब्जा जमाकर सरकार बनाई थी. पेमा खांडू मुख्यमंत्री बने थे. इस चुनाव में बीजेपी राज्य में पहले से ज्यादा मजबूत होकर उभरी है. पिछले चुनाव में कांग्रेस 4 सीटें जीतने में कामयाब रही थी, जबकि जेडीयू को 7 और एनसीपी को 5 सीटें मिली थीं.

Advertisement

अरुणाचल में कांग्रेस का गिरता ग्राफ

बात अगर 2014 की करें तो कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 42 सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि बीजेपी सिर्फ 11 सीटें ही जीत सकी थी. जबकि पीपीए को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. साल 2019 के चुनाव से अरुणाचल में कांग्रेस कमजोर और बीजेपी मजबूत होती गई. जिसका जीता जागता उदाहरण 2024 के विधानसभा चुनाव हैं. इन चुनावों में बीजेपी राज्य में एक तरफा जीत की तरफ आगे बढ़ रही है. कोई भी दल उसकी टक्कर में नहीं है. अब सबकी नजर लोकसभा चुनाव के नतीजों पर है. देखना होगा कि लोकसभा चुनाव में यहां कौन अपना परचम लहराता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Arunachal Pradesh Election Results 2024 LIVE Updates: अरुणाचल प्रदेश के रुझानों में BJP को बहुमत, देखें अपडेट्स

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन ने बंद किया हमले का अलर्ट जानें कैसे हैं ताजा हालात