6 minutes ago

Bareilly Violence Row LIVE: आई लव मोहम्मद की पोस्टरबाजी से यूपी के कई जिलों में प्रदर्शन चल रहा है. बरेली के बाद अब मऊ में पथराव और लाठीचार्ज हुआ है.मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना में आज जुमे की नमाज़ के बाद युवा लड़कों की भीड़ ने उपद्रव करने की कोशिश की. सैकड़ों की संख्या में 15-20 साल के लड़के इकट्ठे होकर नारेबाज़ी करने लगे. पुलिस ने उन्हें घर वापस जाने को कहा तो विरोध में नारेबाज़ी हुई. इसके बाद किसी ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को हटाया. मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना में अभी हालात नियंत्रण में है. पुलिस ने एहतियातन बाज़ार बंद करा दिया था.

बरेली में जुमे की नमाज के बाद नारेबाजी, पथराव और फिर लाठीचार्ज

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर एकत्र स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि स्थानीय धर्मगुरु और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर कई प्रदर्शनकारी ‘आई लव मोहम्मद' अभियान के समर्थन में मस्जिद के बाहर एकत्र हुए थे.

मौलाना तौकीर रजा के घर के पास जुटी थी भारी भीड़

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की नमाज के बाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित मौलाना तौकीर के आवास के बाहर और मस्जिद के पास भारी भीड़ एकत्र हो गई. लेकिन स्थानीय अधिकारियों द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारण आखिरी समय में विरोध प्रदर्शन स्थगित किये जाने पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया.

बरेली से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में स्थानीय लोग लाठियों से लैस पुलिस के साथ झड़प करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं.

बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्थिति अब सामान्य और नियंत्रण में है. किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हम लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.''

बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल की तस्वीरें देखिए.

पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया. लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इससे भगदड़ मच गई. पुलिस फोर्स इलाके में मार्च कर रही है. अधिकारी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहे हैं. आसपास के जिलों से फोर्स बढ़ा दी गई है. आईजी ने कहा कि अब बरेली में हालात काबू में है.

Bareilly Violence Lathi Charge Row LIVE UPDATES: 

Sep 26, 2025 19:46 (IST)

बरेली के बवाल में पुलिस के 10 जवान जख्मीः IG

बरेली हिंसा को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. IG के मुताबिक, शहर में 3–4 जगहों पर एक साथ हंगामा हुआ, जिसमें उपद्रवियों ने फायरिंग और पथराव किया. इस दौरान हुई झड़पों में 10 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

Sep 26, 2025 19:13 (IST)

मऊ में कैसे बिगड़ा माहौल, अब क्या है हालात?

मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद लड़कों की भीड़ ने उपद्रव करने की कोशिश की. सैकड़ों की संख्या में 15-20 साल के लड़के इकट्ठे होकर नारेबाज़ी करने लगे. पुलिस ने उन्हें घर वापस जाने को कहा तो विरोध में नारेबाज़ी हुई. इसके बाद किसी ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को हटाया.

Sep 26, 2025 19:01 (IST)

बरेली के बाद अब मऊ में भी पुलिस पर पथराव, फिर लाठीचार्ज

मऊ के मोहम्मदाबाद गोहना में आज जुमे की नमाज़ के बाद युवा लड़कों की भीड़ ने उपद्रव करने की कोशिश की. सैकड़ों की संख्या में 15-20 साल के लड़के इकट्ठे होकर नारेबाज़ी करने लगे. पुलिस ने उन्हें घर वापस जाने को कहा तो विरोध में नारेबाज़ी हुई. इसके बाद किसी ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी. जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को हटाया.

Sep 26, 2025 18:43 (IST)

बरेली बवाल पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बोले- हर किसी को अपने भगवान से प्यार करना चाहिए

बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "हर किसी को अपने भगवान से प्यार करना चाहिए. आई लव मोहम्मद, आई लव महादेव, आई लव गणेश जी, आई लव जीसस क्राइस्ट, आई लव गुरुनानक, आई लव महावीर, आई लव गौतम बुद्ध. जो जिस धर्म का है वह अपने भगवान से, अपने धर्म से प्यार करता है."

Sep 26, 2025 18:30 (IST)

कानपुर में आई लव मोहम्मद लिखे बोर्ड में 21 लोगों पर केस

बरेली के इस विवाद का संबंध 9 सितंबर की घटना से है, जब कानपुर पुलिस ने 4 सितंबर को बारावफात के जुलूस के दौरान कानपुर की एक सार्वजनिक सड़क पर कथित तौर पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे बोर्ड लगाने के आरोप में नौ नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इस कदम पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई और इसे एक ‘नया चलन’ करार दिया और आरोप लगाया कि यह जानबूझकर उकसाने वाला कदम है.

Sep 26, 2025 18:29 (IST)

बरेली के जिलाधिकारी बोले- स्थिति अब सामान्य और नियंत्रण में

बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्थिति अब सामान्य और नियंत्रण में है. किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हम लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.’’

Advertisement
Sep 26, 2025 18:24 (IST)

आगरा में भी आई लव मोहम्मद पोस्टर लगने के बाद सख्ती

आगरा में भी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ‘I LOVE MOHAMMAD’ पोस्टर लगने के बाद पुलिस सक्रिय नजर आई. जुम्मे की नमाज़ को लेकर पुलिस यहां शुक्रवार को अलर्ट मोड में दिखी. जामा मस्जिद और संवेदनशील इलाकों में भारी फोर्स तैनात किए गए थे. डीसीपीएसीपी समेत सभी अधिकारी फील्ड में मौजूद दिखे. सोशल मीडिया पर पुलिस की सख्त निगरानी की जा रही है. जगह-जगह पुलिस फ्लैग मार्च और पैदल गश्त करते हुए लोगों से शांति की अपील और अफवाहों से बचने की सलाह देती नजर आई. 

Sep 26, 2025 18:20 (IST)

मुजफ्फनगर में आई लव महादेव के लगाए गए पोस्टर

मुजफ्फनगर शुक्रवार को हिंदू शक्ति संगठन के द्वारा आई लव महादेव के होर्डिंग शहर के मुख्य चौराहा पर लगवाए गए जब होल्डिंग लगने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी हरकत में आई और आनन फानन में पुलिस द्वारा इन होल्डिंग को उतरवाकर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के संयोजक संजय अरोरा के घर पहुँचकर उनसे इस संबंध में वार्ता की गई.

जिसके बाद ये तय हुआ कि यह होल्डिंग और अब नहीं लगाए जाएंगे बताया जा रहा है कि संगठन के द्वारा नगर के 20 मुख्य जगहों पर इन होर्डिंग को लगाए जाना था जबकि पांच होर्डिंग ही अभी नगर में लगाए गए थे जिन्हें भी पुलिस के द्वारा उतरावा दिया गया है.राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के संयोजक संजय अरोरा का कहना है कि इन होर्डिग को लगाकर हमने अपने शिव को याद किया है ना कि किसी को टारगेट करने की हमने कोशिश की है.

Advertisement
Sep 26, 2025 18:17 (IST)

लखनऊ में भी आई लव मोहब्बत के पोस्टर लिए सड़कों पर उतरे लोग

कानपुर से निकला आई लव मोहब्बत का मामला प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से होता हुआ राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बन गया है. मामले से जुड़े विवाद में कइयों पर पुलिस ने एक्शन भी लिया है. सबसे बड़ी खबर बरेली से आई है जहां पुलिस को भीड़ को कंट्रोल करने के आंसू गैस के बाद लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा. हालांकि लखनऊ में भी आज जुम्मे की नमाज के बाद लव मुहम्मद मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं ने पोस्टर लेकर विरोध दर्ज कराया.

 

Sep 26, 2025 18:09 (IST)

मंत्री जेपीएस राठौर बोले- बरेली बवाल के पीछे जो लोग होंगे, उनपर सख्त कार्रवाई होगी

बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा, "इसके पीछे जो लोग होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को प्रदेश में माहौल खराब करने का मौका नहीं दिया जाएगा."

Advertisement
Sep 26, 2025 17:56 (IST)

सहारनपुर में आई लव मोहम्मद का पोस्टर लिए युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया

इन दिनों “आई लव महादेव” और “I Love Muhammed” को लेकर पोस्टरबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताज़ा मामला सहारनपुर की जामा मस्जिद का है जहां जुमे की नमाज के बाद एक युवक ने मस्जिद से निकलते ही न सिर्फ “I Love Muhamned” का पोस्टर दिखाया बल्कि नारे लगाने लगा. सुरक्षा के मद्देनजर पहले से तैनात पुलिस ने युवक को हिरासत ले लिया. पुलिस पकडे गए युवक को थाने ले गई.

Sep 26, 2025 17:55 (IST)

बरेली बवाल पर हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास बोले- पुलिस पर पथराव करेंगे तो वो आरती नहीं उतारेगी

बरेली बवाल पर हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने कहा कि बरेली में मौलाना तौकीर रजा में उकसावे पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. आपकी आस्था है तो उसे बनाए रखे. लेकिन इस प्रकार रोड पर निकलकर पथराव करेंगे तो यह उत्तर प्रदेश की पुलिस है, यह आरती नहीं उतारेगी. लाठी और गोली से जवाब देगी. आप किसी मस्जिद, किसी मौलाना के ऐलान पर सड़क पर उतरकर ऐसा नहीं कर सकते. यह देश आपका है, आप इस देश को तोड़ने की बात कैसे कर सकते हो. क्या इस्लाम आपको यही सिखाता है.  

Advertisement
Sep 26, 2025 17:50 (IST)

बरेली के तीन थाना क्षेत्रों में हुआ बवाल, सड़कों पर पुलिस तैनात

बरेली के तीन थाना क्षेत्रों सदर कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी में बवाल हो रहा है. इन तीनों क्षेत्रों में पुलिस पर पथराव किया गया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया. सड़कों पर पुलिस तैनात है.

Sep 26, 2025 17:45 (IST)

Bareilly Violence Live: बरेली में अभी क्या है हालात? ग्राउंड रिपोर्ट में देखें

बरेली में नमाज के बाद नारों से गरमाया माहौल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, ग्राउंड रिपोर्ट में देखें अभी वहां हालात है.

Sep 26, 2025 17:31 (IST)

‘I Love मोहम्मद’ पोस्टर पर NDTV से क्या बोले प्रदर्शनकारी? बरेली बवाल से पहले की बातचीत

‘I Love मोहम्मद’ पोस्टर पर NDTV से क्या बोले प्रदर्शनकारी? बरेली बवाल से पहले की बातचीत देखिए.


Sep 26, 2025 17:29 (IST)

Bareilly Row Live Updates: मंत्री जयवीर सिंह बोले- जानबूझकर शांति भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर कहा, "...ऐसी बातें चिंताजनक हैं। कुछ लोग जानबूझकर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. जो कोई भी शांति भंग करेगा, उसे न्याय के दायरे में लाया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." 

Sep 26, 2025 17:23 (IST)

Bareilly Violence Row Live Updates: मंत्री असीम अरुण बोले- नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से निपटेगा कानून

बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने कहा, "कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन अनुमति के बाद ही होना चाहिए. भारत में धार्मिक स्वतंत्रता है लेकिन कोई भी जुलूस, शोभा यात्रा, पंडाल वाले कार्यक्रम सभी अनुमति के बाद ही होते हैं. यह नियम भी है और इसका पालन किया जाता है. कोई भी आयोजन नियम विपरीत नहीं होंगे. अगर कोई ऐसा करता है तो फिर कानून उससे सख्ती के साथ निपटेगा."

Sep 26, 2025 17:21 (IST)

Bareilly Violence Row Live Updates: मंत्री बोले- ऐसे लोगों से सरकार उनके साथ सख्ती से निपटेगी

उत्तर प्रदेश के बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर ने कहा, "यह ऐसी मानसिकता के लोग हैं, जिनको भारत का विकास और उत्तर प्रदेश का विकास पच नहीं रहा है. मैं ऐसी मानसिकता के लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर किसी ने उत्तर प्रदेश को अशांत करने की कोशिश की, तो सरकार उनके साथ सख्ती से निपटेगी..."

Sep 26, 2025 17:20 (IST)

Bareilly Violence Row Live Updates: पुलिस का फ्लैग मार्च

आला हज़रत दरगाह और IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर जमा हुए लोगों के एक समूह द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. प्रदर्शनकारियों ने जुमे की नमाज़ के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पथराव किया. 

Sep 26, 2025 17:18 (IST)

Bareilly Violence Row Live Updates: बरेली IG बोले- अब स्थिति कंट्रोल में

बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल पर बरेली रेंज के IG अजय साहनी ने कहा, "हम बरेली में सड़कों पर हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य है. नमाज़ सकुशल संपन्न हुई. कुछ लोग सड़कों पर नारे लगा रहे थे, पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया है. उपद्रवियों की तस्वीरें और वीडियो बनाए गए हैं. आगे की कार्रवाई की जाएगी."

Sep 26, 2025 17:16 (IST)

Bareilly Violence Row Live Updates: हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को थाने लाया गया

बरेली में 'आई लव मोहम्मद' प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को थाने लाया गया. पुलिस का कहना है कि माहौल बिगाड़ने वाले लोगों का वीडियो बना है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. 


Sep 26, 2025 17:15 (IST)

Bareilly Violence Row Live Updates: मौलाना के घर के बाहर जमा हुए थे लोग, तभी पथराव और फिर लाठीचार्ज

बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. प्रदर्शनकारी आला हज़रत दरगाह और IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लिए हुए एकत्रित हुएदोनों जगहों पर भारी सुरक्षा तैनात की गई है

Sep 26, 2025 17:13 (IST)

Bareilly Violence Row Live Updates: बरेली में लाठीचार्ज, लोगों को खदेड़ती नजर आई पुलिस

बरेली में जुमे की नमाज के बाद मचे बवाल के जो वीडियो सामने आए, उसमें पुलिस लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते नजर आ रही है. भड़काऊ बयानबाजी को लेकर यहां माहौल बिगड़ा, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करनी पड़ी. 

Sep 26, 2025 17:03 (IST)

Bareilly Violence Row Live Updates: कौन है वो मौलाना, जिसके ऐलान से बरेली में बिगड़ा माहौल

बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर निकली भीड़ ने भड़काऊ नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. मौलाना तौकरी रजा ने लोगों से नमाज के बाद इस्लामिक ग्राउंड में इकट्ठे होकर आई लव मोहम्मद मामले में अपनी ताकत दिखाने की अपील की थी. हालांकि, इस अपील के बाद खुद मौलान तौकीर रजा तो सामने नहीं आए लेकिन उनकी अपील पर एकत्र भीड़ ने जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की. पर भीड़ काफी उग्र हो गई तो पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया. मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

जिसके ऐलान से बरेली में भड़का माहौल, जानिए कौन है वो मौलाना

Sep 26, 2025 17:01 (IST)

Bareilly Violence Row Live: आई लव मोहम्मद विवाद से सुलगा बरेली

आई लव मोहम्मद पोस्टर की शुरुआत कानपुर से हुई. जो बीती रात बरेली तक पहुंची. अब जुमे की नमाज के बाद बरेली में भारी बवाल मचा है. यहां जुमे की नमाज के बाद लोगों की भारी भीड़ ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की. जिसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. 
बरेली में कैसे बिगड़ा माहौल, यहां जानें पूरी कहानी

Featured Video Of The Day
Bareilly News: बरेली हिंसा पर Tejashwi Yadav का बयान | Bareilly Violence Update