"देश विरोधियों का बचाव करती रही हैं बांसुरी स्‍वराज" : ललित मोदी का केस लड़ने को लेकर AAP का हमला

आतिशी ने कहा कि 2012 से 2014 तक लगातार निचली अदालत से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक बांसुरी स्वराज ने ललित मोदी का उनके पासपोर्ट केस में बचाव किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आतिशी ने कहा कि बांसुरी स्वराज ने ललित मोदी का उनके पासपोर्ट केस में बचाव किया है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए भाजपा ने उम्‍मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर दी है, जिसके बाद से ही विपक्षी पार्टियां लगातार भाजपा पर हमलावर हैं. अब आम आदमी पार्टी ने नई दिल्‍ली लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्‍वराज की बेटी बांसुरी स्‍वराज (Bansuri Swaraj) को टिकट देने को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी ने बांसुरी स्‍वराज पर ललित मोदी का केस लड़ने को लेकर हमला बोला है. दिल्‍ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि बांसुरी स्‍वराज देश के विरोधियों का बचाव करती रही हैं. 

आतिशी ने कहा, "बीजेपी ने नई दिल्ली से एक ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है, जो बार-बार देश हित के खिलाफ कोर्ट में खड़ी रही." 

वकील जनता के हक की लड़ाई के लिए : आतिशी 

उन्‍होंने कहा कि बांसुरी स्वराज एक वकील हैं और वकील जनता के हक की लड़ाई लड़ने के लिए होता है. बांसुरी स्वराज ने इस देश से लाखों करोड़ों रुपए का गबन कर फरार ललित मोदी का केस लड़ा. 

उन्‍होंने कहा कि 2012 से 2014 तक लगातार निचली अदालत से लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक बांसुरी स्वराज ने ललित मोदी का उनके पासपोर्ट केस में बचाव किया है. उन्‍होंने कहा कि डिवीजन बेंच का आर्डर आने से पहले ललित मोदी पासपोर्ट के साथ फरार हो गए थे और आज तक वापस नहीं आए. 

ललित मोदी ने किसे दिया धन्‍यवाद? : आतिशी 

उन्‍होंने कहा, "ललित मोदी को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कौन डिफेंड कर रहा था और ललित मोदी ने ट्वीट करके केस लड़ने के लिए किसको धन्यवाद दिया? वह है बीजेपी की नई दिल्ली उम्मीदवार बांसुरी स्वराज."

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी करते हुए शनिवार को 195 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बांसुरी स्‍वराज पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* पीएम मोदी से बांसुरी स्‍वराज तक... बीजेपी ने प्रमुख राज्‍यों में इन उम्‍मीदवारों पर खेला दांव, देखें पूरी लिस्‍ट
* दिल्‍ली में BJP ने 4 मौजूदा सांसदों का काटा टिकट, सुषमा स्‍वराज की बेटी को मैदान में उतारा
* बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी और साउथ से बांग्‍ला सिनेमा तक, BJP ने इन सितारों को बनाया अपना उम्‍मीदवार

Featured Video Of The Day
Suicide Prevention: मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने खुदकुशी रोकने की बड़ी पहल | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article