‘‘बैनर आधारित पार्टी’’: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) को गुजरात विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि यह ‘‘बैनर आधारित पार्टी’’ है जबकि भाजपा ‘‘कैडर’’ आधारित पार्टी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) को गुजरात विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि यह ‘‘बैनर आधारित पार्टी'' है जबकि भाजपा ‘‘कैडर'' आधारित पार्टी है. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार जेठा भारवाड के समर्थन में पंचमहल जिले के शेहरा कस्बे में प्रचार अभियान के दौरान दावा किया कि गुजरात चुनाव खत्म होने के बाद आप नेता गुजरात छोड़ देंगे. नड्डा ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में हाल फिलहाल में आप हार गयी. उसके उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश में सभी 67 सीटों पर जमानत जब्त कराएंगे. गुजरात में भी उनका ऐसा ही हश्र होगा.''

शेहरा और 92 अन्य सीटों पर मतदान पांच दिसंबर को दूसरे चरण के तहत होगा. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आप को हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि वह बैनर आधारित पार्टी है जो चुनावों के दौरान केवल बैनर लगा सकती है जबकि हमारी कैडर आधारित पार्टी है जो लोगों की सेवा करने में यकीन रखती है.'' उन्होंने कांग्रेस पर अन्य पिछड़ा वर्गों और आदिवासियों के लिए ‘‘मगरमच्छ के आंसू'' बहाने का भी आरोप लगाया.

नड्डा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने ही जमीनी स्तर पर असल में आपकी हालत बदली. मोदी ने ही एक आदिवासी महिला को पहली बार इस देश का राष्ट्रपति बनाया.'' उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी के साथ राजनीतिक की है. कई आयोग गठित किए गए लेकिन कुछ नहीं हुआ. मोदी ने राष्ट्रीय ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया.''

Advertisement

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Vote Chori पर Rahul Gandhi का दावा उल्टा पड़ा? Election Commission ने भेजा नोटिस, अब मांगेंगे माफी?
Topics mentioned in this article