3 साल से दिल्ली के पालम विहार में अवैध तरीके से रह रहा था बांग्लादेशी, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्‍थे

शहीदुल इस्लाम, पालम विहार के मंगलापुरी में किराए का कमरा खोज रहा था, इस दौरान उसे पकड़ा गया. इसके पास बांग्लादेशी दस्तावेजों की फोटो कॉपी बरामद हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शहीदुल इस्लाम के पास बांग्लादेशी दस्तावेजों की फोटो कॉपी बरामद हुई हैं...
नई दिल्‍ली:

दिल्ली में एक और बांग्लादेशी अवैध रूप से रहता हुआ पाया गया है. इसे दिल्ली के पालम विहार इलाके से पकड़ा गया है. बांग्लादेशी की पहचान शहीदुल इस्लाम के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक, शहीदुल इस्लाम पिछले 3 साल से दिल्ली में रह रहा था, उसके पास भारत में रहने के लिए कोई भी वैध दस्तावेज नहीं हैं. उसके पास कुछ बांग्लादेशी दस्तावेजों की फोटो कॉपी बरामद हुई है. शहीदुल इस्लाम पालम विहार के मंगलापुरी में किराए का कमरा खोज रहा था, इस दौरान उसे पकड़ा गया. बता दें कि देशभर में इन दिनों बांग्‍लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को वापस उनके देश भेज दिया. इनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, 'हमने उन्हें एक जनवरी को वापस भेज दिया. यह दिल्ली के उपराज्यपाल और पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के खिलाफ अभियान का हिस्सा था.' उन्होंने कहा कि टीम ने जिले में अनधिकृत कॉलोनियों, झुग्गियों और श्रमिक शिविरों में अभियान चलाया.

पुलिस की छापेमारी के दौरान पांच लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनकी पहचान मोहम्मद शाहिद (53), नजरुल शेख (50), उनकी 25 वर्षीय पत्नी और उनके दो बच्चों के रूप में हुई. ये सभी बांग्लादेश के बागेरहाट जिले के रहने वाले हैं. पूछताछ के दौरान, व्यक्तियों ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की बात स्वीकार की और उनके पास बांग्लादेशी नागरिकता के दस्तावेज और मोबाइल नंबर पाए गए.

ये भी पढ़ें :- बांग्लादेश की मदद से भारत में हमला करना चाहते हैं पाक आतंकी, दिल्ली और पंजाब निशाने पर

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Flash Flood: कहीं लैडस्लाइड...तो कहीं सैलाब! उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी