बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, अगरतला से वीजा-काउंसलर सर्विस बंद

अगरतला स्थित बांग्लादेश के राजनयिक मिशन में तोड़फोड़ की घटना को लेकर बांग्‍लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्‍चायुक्‍त को तलब किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

अगरतला स्थित बांग्लादेश के राजनयिक मिशन में तोड़फोड़ की घटना को लेकर बांग्‍लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्‍चायुक्‍त को तलब किया. साथ ही अगरतला स्थित सहायक उच्चायोग से अपनी वीजा और काउंसलर सेवाओं को बंद कर दिया है. हालांकि बांग्‍लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हमले हो रहे हैं और हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाएं आम हैं. बावजूद इसके भारत ने इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया है. बांग्‍लादेश की सरकार हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. साथ ही सरकार में मौजूद लोगों का तो यहां तक कहना है कि बांग्‍लादेश में हिंदू सुरक्षित हैं. 

भारतीय उच्‍चायुक्‍त प्रणय वर्मा करीब चार बजे बांग्‍लादेश के विदेश मंत्रालय पहुंचे. सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संगबाद संगठन (बीएसएस) ने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त शाम चार बजे विदेश मंत्रालय में दाखिल हुए. बीएसएस ने कहा कि कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्ला ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया था. 

वीजा और काउंसलर सेवाओं को किया बंद

बांग्लादेश ने अगरतला स्थित सहायक उच्चायोग से अपनी वीजा और कांसुलर सेवाओं को बंद कर दिया है. बांग्‍लादेश के आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि सुरक्षा कारणों से यह फैसला किया गया है. यह आदेश तत्‍काल लागू होगा. 

Advertisement

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से बढ़ा तनाव  

बांग्‍लादेश की अपदस्‍थ प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 अगस्त को भारत आ गई थीं, जिसके बाद से ही दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव चल रहा है. जो पिछले सप्ताह हिंदू संन्‍यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के साथ ही यह तनाव और बढ़ गया है. 

Advertisement

बांग्लादेश में आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार किए जाने और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में हजारों लोगों ने त्रिपुरा स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग के आसपास एक विशाल रैली निकाली थी.

Advertisement

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया खेदजनक 

अगरतला स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग के परिसर में कथित तौर पर 50 से अधिक प्रदर्शनकारी दाखिल हो गए, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए. 

Advertisement

प्रदर्शनकारियों कथित तौर पर घुस गए और कथित तौर पर तोड़फोड़ की थी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस घटना को बहुत खेदजनक बताया है. 

Featured Video Of The Day
HMPV Case in India: Virus Corona जैसा है या नहीं, फिर लगेगा Lockdown?