बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी को उपहार में भेजे 600 किलोग्राम आम

बांग्लादेश उप उच्चायोग के एक अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘राजनयिक प्रयासों के तहत बनर्जी को ‘हिमसागर’ और ‘लंगड़ा’ किस्मों के आम भेजे गए हैं. पिछले साल भी हमने आम भेजे थे.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उपहार के रूप में 600 किलोग्राम आम भेजे हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. बांग्लादेश उप उच्चायोग के एक अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘राजनयिक प्रयासों के तहत बनर्जी को ‘हिमसागर' और ‘लंगड़ा' किस्मों के आम भेजे गए हैं. पिछले साल भी हमने आम भेजे थे.''

हसीना ने पूर्वोत्तर के सभी मुख्यमंत्रियों को भी आम भेजे हैं. पिछले साल उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम के मुख्यमंत्रियों को उपहार के रूप में आम भेजे थे.

ये भी पढ़ें : अगले चार हफ्तों में भारत में कमजोर मॉनसून का अनुमान : स्काईमेट वेदर

ये भी पढ़ें : अगले 25 साल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य : रोजगार मेले में बोले पीएम मोदी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Death Threat: कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी | NDTV India