शादी का ऑफर ठुकराया तो कार में बैठी प्रेमिका को नदी में धकेला, शादीशुदा प्रेमी का जानलेवा कदम

पुलिस के मुताबिक, श्वेता और रवि की जान-पहचान कई सालों से थी. दोनों हासन में काम के दौरान मिले थे. रवि पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने श्वेता पर लगातार दबाव डाला कि वह उसके साथ शादी कर ले.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कर्नाटक के हासन जिले में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर 32 वर्षीय श्वेता की उसके शादीशुदा प्रेमी ने हत्या कर दी
  • रवि नामक आरोपी ने श्वेता को झील किनारे कार में बैठाकर कार को पानी में धकेल दिया था
  • आरोपी ने हादसे का दिखावा करते हुए पुलिस को बताया कि कार अचानक झील में गिर गई थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरु:

कर्नाटक के हासन जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बेलूर तालुक के चंदनहल्ली इलाके में 32 वर्षीय महिला श्वेता की हत्या उसके शादीशुदा प्रेमी ने सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. यह घटना रविवार देर शाम हुई और अब आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस के मुताबिक, श्वेता और रवि की जान-पहचान कई सालों से थी. दोनों हासन में काम के दौरान मिले थे. रवि पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने श्वेता पर लगातार दबाव डाला कि वह उसके साथ शादी कर ले. रवि ने दावा किया था कि वह अपनी पत्नी को छोड़ देगा और श्वेता के साथ नया जीवन शुरू करेगा. हालांकि श्वेता, जो अपने पति से अलग होकर माता-पिता के साथ रह रही थी, ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया. 

हत्या को हादसा बताने की कोशिश

श्वेता का यह फैसला रवि को नागवार गुज़रा. पुलिस की जांच में सामने आया कि रविवार को रवि ने श्वेता को अपनी कार में बैठाया और चंदनहल्ली झील के किनारे ले गया. वहां उसने कार को अचानक झील में धकेल दिया, जिसमें श्वेता फंस गई और बाहर नहीं निकल सकी. रवि खुद तैरकर बाहर आ गया और पुलिस को गुमराह करने के लिए बयान दिया कि यह एक हादसा था. कार अचानक पानी में गिर गई थी और वह किसी तरह बच निकला.

महिला के परिवार वालों ने की शिकायत

श्वेता के परिवार की शिकायत और शुरुआती जांच में पुलिस को रवि की कहानी संदिग्ध लगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और चश्मदीद गवाहों के बयान के आधार पर यह साफ हुआ कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी. इसके बाद अहराहल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर रवि को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वारदात से पहले रवि ने कितनी तैयारी की थी और क्या किसी और ने उसकी मदद की. स्थानीय लोग इस घटना से सदमे में हैं और श्वेता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले से जुड़ी और जानकारियां सामने आएंगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: - इजरायल का मिशन ‘गाजा फतह' शुरू! पूरे शहर पर कब्जे के लिए मिलिट्री ऑपरेशन चलाया- जंग कब रुकेगी?

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: सीमांचल में Owaisi-Tejaswi Vs Yogi! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon