1 year ago
नई दिल्ली:
एनडीटीवी-डेटॉल "बनेगा स्वस्थ इंडिया" (NDTV-Dettol Banega Swasth India) स्वच्छ और स्वस्थ भारत की दिशा में कई सालों से काम कर रहा है. यह भारत के सबसे बड़े पब्लिक हेल्थ कैंपेन में से एक है. ये कैंपेन 2 अक्टूबर यानि आज अपने 10वें सीज़न की यात्रा शुरू कर रहा है. इसका फोकस भविष्य में "वन वर्ल्ड हाइजीन" - एक स्वस्थ कल के लिए वैश्विक एकता को बढ़ावा देना है.
NDTV - Dettol Banega Swasth India Season 10 Launch Highlights:
Oct 02, 2023 14:38 (IST)
ब्रांड एंबेसडर आयुष्मान खुराना और सिंगर दलेर मेहंदी ने एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च का शानदार समापन किया.
Oct 02, 2023 14:02 (IST)
कोविड-19 महामारी ने लोगों को सिखाया कि जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं है तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है: रेकिट के गौरव जैन
Oct 02, 2023 13:58 (IST)
बदलाव लाने के लिए बनेगा स्वस्थ इंडिया जैसे अभियानों की आवश्यकता: एकनाथ शिंदे
स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति राज्य सरकार और हितधारकों के प्रयासों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "स्वच्छता हर जगह होनी चाहिए. हमने अपना ध्यान पूरी तरह से स्वच्छता और लोगों के स्वास्थ्य पर केंद्रित किया है. बदलाव लाने के लिए बनेगा स्वस्थ इंडिया जैसे अभियानों की आवश्यकता है." .
Oct 02, 2023 13:55 (IST)
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च पर स्वास्थ्य सेवा में तेजी लाने की दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों पर चर्चा की
Oct 02, 2023 13:53 (IST)
"Dettol Hygieia" भारत में युवाओं को हाइजीन एजुकेशन के बारे में शिक्षित करने के लिए एक आकर्षक मोबाइल गेम है. हाइजीया शब्द, उपचार की ग्रीक देवी से प्रेरित है और एक खेल के माध्यम से बच्चों के हाथ धोने और स्वच्छता के बारे में सीखने के तरीके को बदलने पर केंद्रित है.
Oct 02, 2023 13:51 (IST)
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च पर हाइजीन एजुकेशन के लिए मोबाइल गेम “Dettol Hygieia” किया गया पेश
Advertisement
Oct 02, 2023 13:45 (IST)
"ट्रांसजेंडर हेल्थकेयर को मेडिकल करिकुलम का इंटीग्रल पार्ट बनाने की आवश्यकता : ट्रांसजेंडर राइट्स कार्यकर्ता लक्ष्मी त्रिपाठी"
Oct 02, 2023 13:39 (IST)
डायरिया नेट जीरो इनीशिएटिव: पांच साल से कम उम्र के बच्चों में डायरिया के मामलों को कम करने के लिए एक अनूठी परियोजना
Advertisement
Oct 02, 2023 13:29 (IST)
बनेगा स्वस्थ भारत कैंपेन स्वच्छ भारत बनाने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है: राजस्थान के CMअशोक गहलोत
राजस्थान के CM अशोक गहलोत एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च में शामिल हुए.बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "महात्मा गांधी ने दशकों पहले स्वच्छता पर जोर दिया था. इस संदेश को बनेगा स्वस्थ इंडिया अभियान सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रहा है."
Oct 02, 2023 13:23 (IST)
डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड 2.0 के दूसरे एडिशन में 30 मिलियन से अधिक बच्चों ने लिया भाग
पिछले साल Reckitt ओलंपियाड के आयोजन के लिए भारत के 8.5 लाख स्कूलों में 24 मिलियन स्कूली बच्चों तक पहुंचा. ओलंपियाड का दूसरा एडिशन 4-15 सितंबर तक आयोजित किया गया था, जिसमें भारत के 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों के 30 मिलियन से अधिक बच्चों ने भाग लिया था.
Advertisement
Oct 02, 2023 13:19 (IST)
Reckitt ने बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च पर डेटॉल हाइजीन ओलंपियाड (DHO) 2.0 के दूसरे एडिशन के विनर की घोषणा की
इस ओलंपियाड के आयोजन के पीछे रेकिट का उद्देश्य एक परीक्षा के माध्यम से हाइजीन प्रैक्टिस के बारे में जागरूकता का आकलन करना, हाइजीन गैप की पहचान करना और बच्चों को अपने जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में सीखने के लिए प्रोत्साहित करना है.
Oct 02, 2023 13:16 (IST)
जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' की दिशा में केंद्र सरकार के कार्यों पर की चर्चा
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीज़न 10 के लॉन्च पर जल शक्ति मंत्रीगजेंद्र सिंह शेखावत ने देश में स्वच्छता और स्वच्छता की स्थिति में सुधार के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रमों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 2019 में खुले में शौच मुक्त कार्यक्रम के तहत चार वर्षों में 40 मिलियन शौचालय बनाए गए थे.
Advertisement
Oct 02, 2023 13:08 (IST)
रैपर और सॉन्गराइटर मोका कोजा ने बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च में अपने परर्फॉर्मेंस से आडिएंस को किया मंत्रमुग्ध
मोका कोजा ने बताया कि वह किशोरों को सैक्सुअल हेल्थ, सैक्सुअल रिस्क बिहेवियर , जेंडर इक्वैलिटी और डायवर्सिटी के बारे में जानकारी के साथ शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए रेकिट्स बर्ड एंड बीज़ टॉक प्रोग्राम के लिए एक म्यूजिक एल्बम पर काम कर रहे हैं.
Oct 02, 2023 13:04 (IST)
PATH के कंट्री डायरेक्टर -इंडिया, नीरज जैन बनेगा स्वस्थ इंडिया सीज़न 10 लॉन्च में शामिल हुए
नीरज जैन ने कहा, "हमें यह अनुमान लगाने में सक्षम होने के लिए जमीनी स्तर पर बहुत काम करने की जरूरत है कि बीमारी कहां होने वाली है, खासकर भारत जैसे देश में. हमें जमीन पर ऐसे उपकरण रखने की जरूरत है जो बीमारी की तुरंत जांच और निदान कर सकें, जिससे मरीजों को समय पर उपचार प्रदान किया जा सकता है."
Oct 02, 2023 12:58 (IST)
FIND में एक्सेस और रीजनल प्रोग्राम के वाइस चेयरमैन संजय सरीन ने जलवायु परिवर्तन के कार रोगों में वृद्धि पर चर्चा की
संजय सरीन ने कहा, "गर्म तापमान भौगोलिक प्रसार को बढ़ा सकता है, जहां मच्छर जैसे रोगवाहक जीवित रह सकते हैं और प्रजनन कर सकते हैं. बीमारियों की बढ़ती संख्या लाखों लोगों को खतरे में डाल रही है."
Oct 02, 2023 12:53 (IST)
Gorakhpur का Hygiene Play Park बनेगा स्वस्थ इंडिया मुहिम के लिए अहम
Oct 02, 2023 12:51 (IST)
Reckitt के रवि भटनागर ने बताया क्लाइमेट रेसीलिएंट स्कूल कैसे ला रहे हैं बदलाव
रवि भटनागर ने कहा, "रेकिट ने स्वास्थ्य पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को समझने में भारी निवेश किया है और इसलिए क्लाइमेट रेसीलिएंट स्कूल जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद करेंगे."
Oct 02, 2023 12:46 (IST)
वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड इंडिया के महासचिव और सीईओ रवि सिंह बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च में शामिल हुए
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के रवि सिंह ने स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में अगले बड़े हस्तक्षेपों की आवश्यकता के बारे में बात करते हुए कहा, "स्वास्थ्य क्षेत्र काम की एक विशेष सांत्वना से परे है. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए 'एक स्वास्थ्य' दृष्टिकोण बनाने की आवश्यकता है कि स्वास्थ्य सभी के लिए सुलभ हो."
Oct 02, 2023 12:44 (IST)
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च पर, एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने अपने नए ब्रांड 'न्यूबू' के साथ सस्टेनिबिलिटी और स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर चर्चा की
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फिटनेस के बारे में बात करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. उनका ध्यान शरीर को फिट बनाने पर रहा है,लेकिन अब वह अपने नए ब्रांड, न्यूबू, जो कि बच्चों के लिए एक बायोडिग्रेडेबल रीयूजेबल डायपर ब्रांड है, के साथ पर्यावरण को फिट बनाने पर ध्यान दे रही है. एक्ट्रेस ने कहा कि उनका ब्रांड दो प्रमुख पहलुओं पर्यावरण और बच्चों के स्वास्थ्य पर आधारित है.
Oct 02, 2023 12:14 (IST)
समाज में बड़े बदलाव का हिस्सा बनने की कोशिश में भूमि पेडनेकर
Oct 02, 2023 12:12 (IST)
उत्तराखंड का क्लाइमेट रेसीलिएंट स्कूल एक्शन-बेस्ड क्लाइमेट चेंज करिकुलम से लैस
करिकुलम को नेचर साइंस इनिशिएटिव ऑरगेनाइजेशन द्वारा डिज़ाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों के बीच पर्यावरण के प्रति अवलोकन और संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करना है.
Oct 02, 2023 12:03 (IST)
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च के दौरान रेकिट ने भारत के दूसरे क्लाईमेट रेसीलिएंट स्कूल का अनावरण किया
उत्तराखंड के केदारनाथ क्षेत्र में राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय रतुरा, ब्लॉक अगस्तमुनि, रुद्रप्रयाग में दूसरा क्लाइमेट रेसीलिएंट स्कूल स्थापित किया गया है. जबकि पहला क्लाइमेट रेसीलिएंट स्कूल इस साल की शुरुआत में उत्तरकाशी में लॉन्च किया गया था.
Oct 02, 2023 11:59 (IST)
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च से जुड़ी अधिक अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे साथ
Oct 02, 2023 11:54 (IST)
सिंगर अदनान सामी ने बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 10 के लॉन्च पर इमोशनल पर्रफॉर्मेंस दिया
Oct 02, 2023 11:52 (IST)
इस हाइजीन प्ले पार्क में प्रवेश करने के बाद बच्चों के उपयोग के लिए एक हैंडवाशिंग स्टेशन और एक सैनिटाइज़र स्टेशन स्थापित किया गया है. इन स्टेशनों पर साबुन से उचित रूप से हाथ धोने या सैनिटाइजर का उपयोग करने के स्टेप-बॉय-स्टेप डिस्प् लगे होते हैं.
Oct 02, 2023 11:50 (IST)
डेटॉल हाइजीन प्ले पार्क: खेल-खेल में सीखने के माध्यम से बच्चों में स्वच्छता की आदतें होगी विकसित
डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया ने महत्वपूर्ण स्वच्छता मैसेज के साथ शारीरिक खेल के संयोजन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक हाइजीन प्ले पार्क की स्थापना की है. यह बच्चों के लिए सरल, मनोरंजक, सांस्कृतिक खेलों में शामिल होने और महत्वपूर्ण निवारक स्वच्छता संदेशों को सुदृढ़ करने के लिए एक समावेशी सुरक्षित स्थान है.
Oct 02, 2023 11:44 (IST)
''ज्ञान हर जगह है, लेकिन इसमें पर्सनल टच की जरूरत है'': इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सैनी
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सैनी ने मरीजों का इलाज करते समय डॉक्टरों की जिम्मेदारी पर कहा ''ज्ञान हर जगह है, लेकिन इसमें पर्सनल टच की जरूरत है.''
Oct 02, 2023 11:42 (IST)
"स्वच्छता पर कई सांस्कृतिक प्रेरित कार्यक्रम लॉन्च किए हैं" : Reckitt के निदेशक, विदेश मामले और भागीदारी, रवि भटनागर बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च पर
रवि भटनागर ने कहा, "हमने 2014 में एनडीटीवी के साथ स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने की इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत की थी. हमने दूरदराज के समुदायों तक पहुंचने के लिए स्वच्छता पर आधारित कई सांस्कृतिक संचालित कार्यक्रम शुरू किए हैं."
Oct 02, 2023 11:37 (IST)
ग्रामालय के फाउंडर और सीईओ साई दामोदरन बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च में हुए शामिल
Oct 02, 2023 11:36 (IST)
स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ पद्मश्री प्रोफेसर डॉ इंदिरा चक्रवर्ती ने सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में रेकिट के प्रयासों के बारे में बात की
डॉ. चक्रवर्ती ने लॉन्च किए गए कार्यक्रमों की संख्या सूचीबद्ध की, जिनमें डायरिया नेट ज़ीरो कार्यक्रम, स्वच्छता पाठ्यक्रम कार्यक्रम और पक्षी और मधुमक्खी कार्यक्रम सहित अन्य शामिल हैं. ये सभी पहलें जागरूकता बढ़ाकर और लोगों को शिक्षित करके विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लक्षित करती हैं.
Oct 02, 2023 11:29 (IST)
सेसमी वर्कशॉप इंडिया की MD डॉ. सोनाली खान ने कम उम्र में बच्चों को स्वच्छता के बारे में शिक्षित करने पर दिया जोर
डॉ.सोनाली खान ने कहा, "छोटे बच्चे भविष्य हैं. इसलिए हमें उनमें स्वच्छता की अच्छी आदतें डालने की जरूरत है. स्वच्छता सिखाया जाना महत्वपूर्ण है और हम में से कई लोग एक परिवार के रूप में कम उम्र में बच्चों को यह सिखाना भूल जाते हैं."
Oct 02, 2023 11:24 (IST)
"स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने से कहीं आगे है.": बनेगा स्वस्थ इंडिया सीज़न 10 के लॉन्च पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सैनी
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीज़न 10 के लॉन्च पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सैनी ने कहा, "स्वच्छता जागरूकता बढ़ाने से कहीं आगे है." उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ाने के लिए, हमें जागरूकता बढ़ाने से परे भी देखना होगा. हमें कार्यान्वयन पहलू पर भी ध्यान देने की जरूरत है, चाहे व्यवहार में कोई बदलाव आया हो."
Oct 02, 2023 11:15 (IST)
वैक्सीन डिजीज,डिसएबिलिटी और डेथ को रोकते हैं: भारत में WHO के प्रतिनिधि डॉ. रोडेरिको एच ऑफ्रिन
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च पर भारत में WHO के प्रतिनिधि डॉ. रोडेरिको एच ऑफ्रिन कहा, "डिजीज,डिसएबिलिटी और डेथ को रोकने के लिए वैक्सीन इस समय हमारे पास आर्थिक रूप से सबसे अधिक फायदेमंद है.
Oct 02, 2023 11:07 (IST)
डॉ. कोमल गोस्वामी ने महिलाओं के बीच सेल्फ-केयर के महत्व पर चर्चा की
Banega Swasth India Season 10 Launch: प्लान इंडिया की पार्टी प्रमुख डॉ. कोमल गोस्वामी ने महिलाओं के बीच सेल्फ-केयर के महत्व पर चर्चा की. डॉ. गोस्वामी ने कहा, "महिलाएं अपने परिवार के स्वास्थ्य और स्वच्छता पर ध्यान देती हैं, लेकिन खुद को देखभाल से दूरी बना लेती हैं. यह जरूरी है कि हम अपना ध्यान उन्हें सेल्फ-केयर के बारे में जागरूक करने पर केंद्रित करें."
Oct 02, 2023 11:04 (IST)
जानें सेल्फ-केयर किट में क्या है खास?
सेल्फ-केयर किट में एनीमिया, मालन्यूट्रेशन से निपटने और हाइजीन प्रैक्टिसेज को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक चीजें शामिल हैं, जैसे कि हैंड सैनिटाइजर, जिंक सप्लीमेंट, आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां, ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट (ओआरएस) पाउच, एजुकेशनल मैटेरियल आदि.
सेल्फ-केयर किट में एनीमिया, मालन्यूट्रेशन से निपटने और हाइजीन प्रैक्टिसेज को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक चीजें शामिल हैं, जैसे कि हैंड सैनिटाइजर, जिंक सप्लीमेंट, आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां, ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट (ओआरएस) पाउच, एजुकेशनल मैटेरियल आदि.
Oct 02, 2023 11:01 (IST)
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च पर सेल्फ-केयर किट के महत्व पर चर्चा
Reckitt के निदेशक (विदेश मामले और भागीदारी) रवि भटनागर ने बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च पर सेल्फ-केयर किट के महत्व पर चर्चा की.
Oct 02, 2023 10:56 (IST)
Reckitt ने बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च पर महिलाओं और बच्चों के लिए सेल्फ-केयर किट का अनावरण किया.
Oct 02, 2023 10:54 (IST)
सिनेमा ने जरिये हम समाज में बदलाव ला सकते हैं: भूमि पेडनेकर
बॉलीवुड एक्ट्रेस और यूएनडीपी इंडिया की नेशनल एडवोकट फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ भूमि पेडनेकर बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्चिंग कार्यर्क्रम में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने कहा सिनेमा एक इतना महत्वपूर्ण मीडियम है जिसके जरिये हम एक बदलाव ला सकते हैं. उन्होंने अपनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा क जिक्र किया और बताया कि यह फिल्म स्वच्छता अभियान का हिस्सा भी बनी. भूमि ने कहा कि मैं अपनी फिल्मों के जरिये समाज में एक पॉजिटिव चेंज लाने की कोशिश करती हूं. मैं चाहती हूं कि एक बड़े बदलाव का हिस्सा बनूं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस और यूएनडीपी इंडिया की नेशनल एडवोकट फॉर सस्टेनेबल ग्रोथ भूमि पेडनेकर बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्चिंग कार्यर्क्रम में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने कहा सिनेमा एक इतना महत्वपूर्ण मीडियम है जिसके जरिये हम एक बदलाव ला सकते हैं. उन्होंने अपनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा क जिक्र किया और बताया कि यह फिल्म स्वच्छता अभियान का हिस्सा भी बनी. भूमि ने कहा कि मैं अपनी फिल्मों के जरिये समाज में एक पॉजिटिव चेंज लाने की कोशिश करती हूं. मैं चाहती हूं कि एक बड़े बदलाव का हिस्सा बनूं.
Oct 02, 2023 10:50 (IST)
मेघालय के कई गांवों में लोग स्वयं स्वच्छता अभियान चलाते हैं: सीएम कॉनराड संगमा
मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च पर कहा, "केंद्र और गैर सरकारी संगठनों से हमारी बड़ी साझेदारी और समर्थन है. लेकिन हमारी सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी मेघालय के लोगों के साथ है.कई गांवों में लोग स्वयं स्वच्छता अभियान चलाते हैं."
मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च पर कहा, "केंद्र और गैर सरकारी संगठनों से हमारी बड़ी साझेदारी और समर्थन है. लेकिन हमारी सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी मेघालय के लोगों के साथ है.कई गांवों में लोग स्वयं स्वच्छता अभियान चलाते हैं."
Oct 02, 2023 10:46 (IST)
Oct 02, 2023 10:45 (IST)
स्वास्थ्य किसी भी देश के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने कहा कि स्वास्थ्य किसी भी देश के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है.राज्य के सामने आने वाली स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों के बारे में बात करते हुए सीएम संगमा ने कहा,"मेघालय को कई दूरदराज के क्षेत्रों के कारण कनेक्टिविटी से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच तक कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.इसलिए, समस्याओं को कम करने के लिए टेक्नोलॉजी आवश्यक हो जाती है. हमारी सरकार जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे में सुधार पर ध्यान केंद्रित कर रही है."
एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने कहा कि स्वास्थ्य किसी भी देश के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है.राज्य के सामने आने वाली स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों के बारे में बात करते हुए सीएम संगमा ने कहा,"मेघालय को कई दूरदराज के क्षेत्रों के कारण कनेक्टिविटी से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच तक कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.इसलिए, समस्याओं को कम करने के लिए टेक्नोलॉजी आवश्यक हो जाती है. हमारी सरकार जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे में सुधार पर ध्यान केंद्रित कर रही है."
Oct 02, 2023 10:26 (IST)
Oct 02, 2023 10:24 (IST)
एक दिन आएगा जब कोई पेट्रोल-डीजल पंप नहीं होंगे: नितिन गडकरी
NDTV-Dettol Banega Swasth India's Season 10 Launch Live Updates: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ग्रीन विजन को साझा करते हुए कहा, "एक दिन आएगा जब कोई पेट्रोल और डीजल पंप नहीं होंगे. इसके बजाय, हमारे पास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इथेनॉल पंप और चार्जिंग स्टेशन होंगे; एलएनजी और सीएनजी पराली से तैयार किए जाएंगे."
Oct 02, 2023 10:19 (IST)
नेहा कक्कड़ ने एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 10 के लॉन्चिंग में किया परर्फॉर्म
सिंगर नेहा कक्कड़ ने एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 10 के लॉन्च में अपने शानदार परर्फॉर्मेंस के जरिये एनर्जी भर दी.
Oct 02, 2023 10:11 (IST)
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च में राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया ये संदेश
Oct 02, 2023 10:04 (IST)
Reckitt के एग्ज्यूक्टिव वाइस चेयरमैन साउथ एशिया, गौरव जैन ने कहा, "एक सार्थक पहल के साथ, आप दूरदराज के इलाकों में लोगों के व्यवहार में बदलाव ला सकते हैं. हमें बदलाव लाने के लिए समुदाय की सांस्कृतिक बारीकियों और विरासत को एकीकृत करना होगा."
Oct 02, 2023 09:59 (IST)
वेस्ट टू वेल्थ परियोजना से हम एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "केंद्र के पास कार्बन डाइऑक्साइड से इथेनॉल उत्पन्न करने की एक परियोजना है. हम धीरे-धीरे, अपशिष्ट और प्रदूषण पैदा करने वाले तत्वों से वैल्यू क्रिएट के लिए टेक्नेलॉजी का उपयोग करके एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं."
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "केंद्र के पास कार्बन डाइऑक्साइड से इथेनॉल उत्पन्न करने की एक परियोजना है. हम धीरे-धीरे, अपशिष्ट और प्रदूषण पैदा करने वाले तत्वों से वैल्यू क्रिएट के लिए टेक्नेलॉजी का उपयोग करके एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं."
Oct 02, 2023 09:54 (IST)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 10 के लॉन्च में हुए शामिल
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "कोई भी सामग्री बेकार नहीं है और कोई भी व्यक्ति बेकार नहीं है. यह उचित तकनीक और नेतृत्व की दृष्टि पर निर्भर करता है कि आप कचरे को धन में बदल सकते हैं."
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "कोई भी सामग्री बेकार नहीं है और कोई भी व्यक्ति बेकार नहीं है. यह उचित तकनीक और नेतृत्व की दृष्टि पर निर्भर करता है कि आप कचरे को धन में बदल सकते हैं."
Oct 02, 2023 09:43 (IST)
Reckitt के सीईओ Kris Licht बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 10 के लॉन्च में शामिल हुए
रेकिट के सीईओ ने कहा, " क्लाइमेट और बायोडॉयवर्सिटी लॉस, इन मुद्दों से निपटने का एकमात्र तरीका 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' जैसी लंबी अवधि की साझेदारी के माध्यम से ही कर सकते हैं. यह कैंपेन वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने में सफलता का एक मॉडल है."
रेकिट के सीईओ ने कहा, " क्लाइमेट और बायोडॉयवर्सिटी लॉस, इन मुद्दों से निपटने का एकमात्र तरीका 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' जैसी लंबी अवधि की साझेदारी के माध्यम से ही कर सकते हैं. यह कैंपेन वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने में सफलता का एक मॉडल है."
Oct 02, 2023 09:36 (IST)
Reckitt के एग्ज्यूक्टिव वाइस चेयरमैन साउथ एशिया, गौरव जैन स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च में हुए शामिल
Reckitt के एग्ज्यूक्टिव वाइस चेयरमैन साउथ एशिया, गौरव जैन स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा, "हमारे पास डायरिया और कुपोषण को संबोधित करने वाले कार्यक्रम हैं. इसके अतिरिक्त, हम जलवायु अनुकूल स्कूल बना रहे हैं, स्वच्छता ओलंपियाड के आयोजन के साथ और भी बहुत कुछकर रहे हैं . मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम पिछले 10 वर्षों में इतना कुछ कर पाएंगे. गौरव जैन ने कहा, " मैं इन सभी वर्षों में इसकी साझेदारी के लिए एनडीटीवी को धन्यवाद देना चाहता हूं."
Oct 02, 2023 09:21 (IST)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च में हुईं शामिल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च में शामिल हुई. राष्ट्रपति मुर्मू ने बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च के दौरान कहा, "व्यक्तिगत, सामाजिक और आध्यात्मिक सुधार के लिए हमने महात्मा गांधी के जीवन और शिक्षाओं से कई सबक सीखे हैं. लेकिन उन्होंने स्वच्छता बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया. गांधीजी ने कहा कि स्वच्छता के अभाव में स्वराज सार्थक नहीं हो सकता है.''
Oct 02, 2023 09:18 (IST)
ब्रांड एंबेसडर आयुष्मान खुराना के साथ देखें बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 10 का लॉन्च
बनेगा स्वस्थ भारत अभियान के सीजन 10 की शुरुआत करते हुए अभियान के ब्रांड एंबेसडर आयुष्मान खुराना ने कहा,"पिछले दस साल से एनडीटीवी और डेटॉल मिलकर बनेगा स्वस्थ इंडिया का कैंपेन चला रहे हैं. एक नए लक्ष्य और नई थीम के साथ यह कैंपेन स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने की दिशा में काम करता है. यह मेरा सौभाग्य है कि इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मुझे मिली है." हमारे समय के महानतम अभिनेताओं में से एक, अमिताभ बच्चन द्वारा किए गए काम की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है.''
Oct 02, 2023 09:08 (IST)
Banega Swasth India कैंपेन का 10वां सीजन लॉन्च
Banega Swasth India कैंपेन ने Ayushmann Khurrana के साथ 10वां सीजन लॉन्च कर दिया है.
Oct 02, 2023 08:10 (IST)
एनडीटीवी क्रू मेंबर बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 10 के लॉन्च की तैयारी में जुटे
NDTV - Dettol Banega Swasth India Season 10 Launch
बनेगा स्वस्थ इंडिया के सीजन 10 के लॉन्च की तैयारी में एनडीटीवी क्रू मेंबर दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
Oct 02, 2023 08:06 (IST)
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीज़न 10 की लॉन्च तैयारियों पर एक नज़र
Oct 02, 2023 08:04 (IST)
बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च के लिए पर्दे के पीछे की तैयारियां
सोमवार, 2 अक्टूबर को एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया सीजन 10 के लॉन्च के लिए पर्दे के पीछे की सभी तैयारियां चल रही हैं.
Oct 02, 2023 08:01 (IST)
भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले पब्लिक हेल्थ कैंपेन का काउंटडाउन शुरू
NDTV-Dettol Banega Swasth India: भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले पब्लिक हेल्थ कैंपेन में से एक के सीजन 10 के लॉन्च के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है.
Oct 02, 2023 07:59 (IST)
पिछले 9 वर्षों से'स्वास्थ्य परिवर्तन' में 'बनेगा स्वस्थ इंडिया' सबसे आगे
Oct 02, 2023 07:50 (IST)
'एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया' अपने दसवें साल में कर रहा प्रवेश
आज यानी 2 अक्टूबर को 'एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया' स्वच्छ और स्वस्थ भारत बनाने के लक्ष्य के साथ अपने दसवें साल में प्रवेश करेगा. 2014 से, 'एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया' स्वच्छ और स्वस्थ भारत की दिशा में काम कर रहा है.
Featured Video Of The Day
Sharad Pawar Retirement: राजनीति से संन्यास लेंगे शरद पवार? Baramati में कह दी बड़ी बात