'प्रेरणा और स्फूर्ति का स्थान होगा बाला साहेब का स्मारक स्थल': उद्धव ठाकरे

आपकी ऊर्जा के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरी ऊर्जा कभी कम नहीं होती, क्योंकि बाला साहेब मेरे भीतर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बाला साहेब का पुतला नहीं होगा, क्योंकि ये कोई म्यूजियम नहीं है. (फाइल फोटो)
मुंबई:

शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाला साहेब ठाकरे के स्मारक को लेकर उनके बेटे उद्धव ठाकरे ने शनिवार को मुंबई में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 10 साल हो गए हैं, लोग पूछते हैं कि बाला साहेब का स्मारक कब बन रहा है. आज हमने वीडियो के जरिए बेसिक प्रेजेंटेशन दिया है. उन्होंने कहा कि कई लोग पूछते हैं कि पुतला कहां होगा? मेरा जवाब है कि पुतला नहीं होगा, क्योंकि ये कोई म्यूजियम नहीं है. स्फूर्ति स्थान होगा.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो भी एक बार शिवसेना प्रमुख का स्मारक देखने आएगा, उसे एक स्फूर्ति और प्रेरणा मिलेगी. अगर उसके मन में कहीं कोई दुख होगा, वो सोचता होगा कि अब कुछ बचा नहीं है. वहां जाकर फिर से उठ खड़ा होगा. ये हमारी कोशिश है.

आपकी ऊर्जा के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरी ऊर्जा कभी कम नहीं होती, क्योंकि बाला साहेब मेरे भीतर हैं. उद्धव ठाकरे ने पत्रकारों से बाला साहेब के पुराने भाषणों और वीडियो अगर हो तो देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप सभी स्मारक समिति के सदस्य हैं.

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आपके मन में जो भी बाला साहेब के स्मारक में देखने की अपेक्षा और इच्छा है, उस संबंध में जो भी आपके पास मटेरियल है, उसे हमारे पास देने की कृपा करें. उद्धव ठाकरे ने कहा कि स्मारक में शिवसेना के सभी मुख्यमंत्रियों का जिक्र होगा, लेकिन शिवसेना का नाम लेकर तोतए गिरी करने वाले नहीं होंगे.

वहीं सुभाष देसाई ने कहा कि सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है. स्मारक बनाने की पूरी संकल्पना और निधि भी राज्य सरकार ही दे रही है. अगले साल मई तक स्मारक की इमारत का निर्माण पूरा होगा.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?