बग्गा के पिता का दावा: मेरे बेटे से डरते हैं केजरीवाल, डराने के लिए किया पंजाब पुलिस का इस्तेमाल

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली (Delhi) इकाई के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajendar Pal Singh Bagga) के पिता प्रीतपाल सिंह ने रविवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके बेटे से डरते हैं और परिवार को डराने के लिए पंजाब पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

 प्रीतपाल सिंह ने कहा, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तेजिंदर पाल से डरे हुए हैं.

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली (Delhi) इकाई के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajendar Pal Singh Bagga) के पिता प्रीतपाल सिंह ने रविवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके बेटे से डरते हैं और परिवार को डराने के लिए पंजाब पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में, पंजाब पुलिस द्वारा बग्गा की गिरफ्तारी और रिहाई, फिर अगले दिन मोहाली की एक अदालत द्वारा भाजपा नेता के खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, उनके लिए बहुत कठिन समय है लेकिन वे ''सच्चाई के लिए लड़ने को तैयार'' हैं.

प्रीतपाल सिंह ने फोन पर कहा, 'जो हो रहा है अच्छे के लिए हो रहा है और भविष्य में जो होगा वह भी अच्छे के लिए होगा.' उन्होंने कहा, ''उनके बेटे के खिलाफ शनिवार को जारी गैर-ज़मानती वारंट में उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिली है. मेरा बेटा वकीलों से सलाह ले रहा है, हम उनकी सलाह के अनुसार आगे बढ़ेंगे.''

मोहाली अदालत से, पिछले महीने पंजाब पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज एक मामले के संबंध में गिरफ्तारी वारंट जारी होने के कुछ घंटों बाद बग्गा ने इसे चुनौती देते हुए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया था. बग्गा को राहत देते हुए अदालत ने शनिवार रात निर्देश दिए थे कि उसके खिलाफ कोई दंडात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा. प्रीतपाल सिंह ने कहा, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तेजिंदर पाल से डरे हुए हैं. इस तरह की यह पहली घटना नहीं है. यह सिलसिला पिछले पांच-सात साल से चल रहा है. यहां तक ​​कि आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केजरीवाल को बग्गा के बारे में बुरे सपने आते हैं.''

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया, ''पहले, वह (अरविंद केजरीवाल) कुछ नहीं कर सकते थे, क्योंकि उनके अधीन पुलिस नहीं थी, लेकिन अब पंजाब पुलिस उनके (आप सरकार) अधीन है और वे इसका इस्तेमाल हमें डराने के लिए कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि वे 'ऐसी चीजों' के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ''हम जानते हैं कि यह जारी रहेगा. यह चलता रहेगा और मेरे बेटे के खिलाफ और मामले दर्ज किए जाएंगे.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ''ज़मीनी कार्यकर्ताओं से लेकर वरिष्ठ नेताओं तक, सभी ने हमारा समर्थन किया. शनिवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजयुमो अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या हमसे मिले. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि एक मुख्यमंत्री हमारे पास आए. हम सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे.''

Advertisement

इसे भी पढें : तजिंदर बग्गा को गिरफ्तारी के दौरान ‘पगड़ी नहीं पहनने देने' के आरोपों पर अल्पसंख्यक आयोग ने 7 दिनों में मांगी रिपोर्ट
'देश में तानाशाही नहीं है, यह संविधान के अनुसार चलेगा', बग्गा मामले पर AAP की पंजाब इकाई ने कहा

Advertisement

तजिंदर बग्गा को राहत, HC ने पंजाब सरकार से कहा- 'अगली सुनवाई तक न हो कोई दंडात्मक कार्रवाई'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)