Badnagar Election Results 2023: जानें, बड़नगर (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को

बड़नगर विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 187833 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 76802 ने कांग्रेस उम्मीदवार मुरली मोरवाल को वोट देकर जिताया था, जबकि 71421 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी संजय शर्मा 5381 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के मालवा क्षेत्र में मौजूद है उज्जैन जिला, जहां बसा है बड़नगर विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 187833 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मुरली मोरवाल को 76802 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार संजय शर्मा को 71421 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 5381 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बड़नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश पंड्या ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 58679 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल को 45544 वोट मिल पाए थे, और वह 13135 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में बड़नगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार शांतिलाल धबई को कुल 38600 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मुरली मोरवाल दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 32530 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 6070 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: दिवाली-छठ पर ट्रेनों में हाहाकार! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Diwali 2025 | Chhath
Topics mentioned in this article