‘बचपन का प्यार’ गाने से वायरल हुआ बच्चा सहदेव एक्सीडेंट के बाद हुआ ठीक, प्रशंसकों को दिया धन्यवाद

सहदेव ने ठीक होने के बाद बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला और लिखा , ‘‘शब्द कभी काफी नहीं होंगे. प्रार्थनाओं और शुभकमानाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद.''

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सहदेव डिर्डो पिछले साल एक्सीडेंट में घायल हो गया था
मुंबई:

‘बचपन का प्यार' गाने के बाद वायरल हुआ बाल कलाकार सहदेव डिर्डो सड़क हादसे के एक महीने बाद पूरी तरह से ठीक हो गया है. सहदेव ने इंस्टाग्राम पर ये जानकारी दी है. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का दस साल का सहदेव मोटरसाइकिल फिसलने से घायल हो गया था. वह मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा था. सहदेव ने ठीक होने के बाद बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला और लिखा, ‘‘शब्द कभी काफी नहीं होंगे. प्रार्थनाओं और शुभकमानाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद.''

यह भी पढ़ें: 'बचपन का प्यार' फेम सहदेव दिर्दो ने अब गाया मनी हाइस्ट का गाना, खूब वायरल हो रहा Video

वीडियो में उसने कहा है, ‘‘नमस्कार, मैं सहदेव हूं और मैं पूरी तरह ठीक हो गया हूं. डॉक्टरो और अस्पतालकर्मियों समेत आप सभी को आपकी प्रार्थनाओं एवं शुभकामनाओं के लिए मैं धन्यवाद देता हूं.''

नक्सल प्रभावित आदिवासी बहुल सुकमा जिले का यह बच्चा ‘बचपन का प्यार ' गाने के वीडियो से इंटरनेट पर छा गया था. कहा जाता है कि इस वीडियो को 2019 में उसके टीचर ने क्लास में ही बनाया था.

पिछले साल अगस्त में गायक और रैपर बादशाह ने ‘बचपन का प्यार' का रीमिक्स वर्जन निकाला जिसमें सहदेव डिर्डो भी था. दिसंबर में बादशाह ने कहा था कि वह डिर्डो के लिए किसी अच्छे न्यूरोसर्जन को ढूंढने रायपुर जायेंगे. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
US Election 2024: Florida में 42% वोटों की गिनती पूरी, Donald Trump को 52%, Kamala Harris को 47% वोट