बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का साजिशकर्ता जीशान अख्तर कनाडा में गिरफ्तार

मुंबई पुलिस के अनुसार, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने राकांपा नेता सिद्दीकी की हत्या की सुपारी जीशान अख्तर और शुभम लोनकर को दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी (फाइल फोटो)
Mumbai:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के कथित मुख्य साजिशकर्ता जीशान अख्तर को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह जानकारी महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने बुधवार को दी. सूत्रों के अनुसार अख्तर (22) को फर्जी पासपोर्ट के एक मामले में पकड़ा गया है. कदम ने ‘पीटीआई-वीडियो' को बताया, ‘‘बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में शामिल रहे जीशान को कनाडा में गिरफ्तार किया गया है. हमने उसे भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हम उसे वापस लाने के बाद उससे आगे की पूछताछ करेंगे.''

मुंबई पुलिस के अनुसार, जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने राकांपा नेता सिद्दीकी की हत्या की सुपारी जीशान अख्तर और शुभम लोनकर को दी थी. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में अब तक कम से कम 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-:  हाय हाय गर्मी:दिल्ली में गर्मी कर रही 'भेजा फ्राई', आखिर कब होगी बारिश, जानिए क्या है IMD की भविष्यवाणी

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result: महागठबंधन की करारी हार पर धर्मेंद्र प्रधान का तीखा जवाब | RJD | NDA | JDU
Topics mentioned in this article