बाबा सिद्दीकी मर्डर : शूटर शिव कुमार बहराइच से गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था

Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब साफ हो गया है कि ये हत्या लॉरेंस बिश्नोई के ही इशारे पर हुआ है. शूटर शिवकुमार ने पुलिस की पूछताछ में ये खुलासा किया है...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के आरोपी शिवकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Baba Siddiqui Murder Case: उत्‍तर प्रदेश एसटीएफ और मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की संयुक्‍त टीम ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में एक आरोपी और उसे पनाह देने वाले चार लोगों को बहराइच जिले से गिरफ्तार किया है. इससे पहले इस मामले में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

कौन-कौन पकड़े गए

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस मुंबई से संबंधित शूटर शिवकुमार को एसटीएफ उत्तर प्रदेश व मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही में आज नानपारा बहराइच से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था. एसटीएफ की टीम का नेतृत्व प्रमेश कुमार शुक्ल और जावेद आलम सिद्दीकी द्वारा किया गया. शिवकुमार को शरण देने व नेपाल भागने में मदद करने के अपराध में अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव व अखिलेशेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.

शिवकुमार बाबा सिद्दीकी केस की हत्या का मेन शूटर है. यह लारेंस गैंग सिंडिकेट से सीधे टच में था. लारेंस गैंग से सभी इंस्ट्रक्शन इसी के मोबाइल पर आ रहे थे. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद इसे मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर जाना था. वहां इसे लारेंस गैंग के किसी गुर्गे से मिलना था.

मुंबई पुलिस हत्या के बाद तुरंत ओंकारेश्वर में शिवकुमार की तलाश में आई ,लेकिन ये वहां नहीं मिला. बाबा सिद्धकी हत्या मामले में अब तक 19 लोगो को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले के तीनों मुख्य शूटर्स धर्मराज, गुरमेल और शिव कुमार गौतम को क्राइम ब्रांच के गिरफ्तार कर लिया है.

NDTV की खबर पर मुहर

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य शूटर शिवकुमार ने यूपी पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. शिव कुमार ने पूछताछ में बताया कि वो लॉरेस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. शिव कुमार ने NDTV की खबर पर मुहर लगाते हुए पूछताछ में खुलासा किया की विदेश में बैठे अनमोल बिश्नोई के इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. NDTV ने सबसे पहले बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के कुछ घंटे बाद ही बता दिया था कि इस हत्याकांड के पीछे लॉरेस बिश्नोई गैंग का हाथ है. शिव कुमार ने पूछताछ में बताया कि अनमोल बिश्नोई से उसकी बात शुभम लोनकर ने करवाई थी.

"...मैं वहीं खड़ा हूं" : जीशान सिद्दीकी ने अपने पिता बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को भेजा संदेश

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी ने नाबालिग होने का दावा किया तो अदालत ने हड्डी परीक्षण का आदेश दिया

बाबा सिद्दीकी से संजय दत्त का क्या था रिश्ता? जानिए कैसे आए राजनीति में और अब तक के बड़े अपडेट

Advertisement

बाबा सिद्दीकी से संजय दत्त का क्या था रिश्ता? जानिए कैसे आए राजनीति में और अब तक के बड़े अपडेट

Featured Video Of The Day
Bihar Breaking News: Nitish Kumar नहीं Samrat Choudhary बने बिहार के गृहमंत्री | Breaking News