आजम खान को सता रहा मौत का डर, बोले- "अतीक जैसे मेरे भी सिर पर कोई गोली न मार दे"

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Aajam Khan) को अपनी मौत का डर सता रहा है. आजम खान लंबी बीमारी के बाद उत्तर प्रदेश में आगामी निकाय चुनावों (Body Elections) के प्रचार के लिए लंबे समय के बाद मंच पर आए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को अब मौत का डर सताने लगा है. (फाइल फोटो)
रामपुर:

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Aajam Khan) ने नगर निकाय चुनाव के लिए रामपुर में प्रचार करते हुए कहा कि उन्हें गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की  तरह गोली मारे जाने का डर है. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से पूछा कि क्या वे चाहते हैं कि उनकी और उनके परिवार की भी इसी तरह हत्या (Murder) कर दी जाए? आजम खान ने पूछा कि क्या चाहते हो मुझसे और मेरे बच्चों से? कुछ भी हो, आपको बस खुद को प्रोत्साहित करना है। जहां भी आपको रोका जाए, वहां बैठें और पीछे हटने के बजाय आगे बढ़ने की कोशिश करें।”

लंबी बीमारी से जूझ रहे आजम खान लंबे समय के बाद यूपी में आगामी निकाय चुनावों के प्रचार के लिए मंच पर आए. उन्होंने कहा, "हम अपना वोट डालेंगे, यह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन वह भी हमसे दो बार छीना जा रहा है, अगर तीन बार छीन लिया गया तो आपको सांस लेने का भी अधिकार नहीं होगा." एक अदालत ने उन्हें अभद्र भाषा के मामले में तीन साल की जेल की सजा सुनाई है. आजम खान के खिलाफ 2019 में चुनावी रैली के दौरान रामपुर में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों, पीएम और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाने के आरोप में केस दर्ज किया गया था.

आजम खान ने रामपुर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार फातिमा जबी के लिए प्रचार किया. बता दें कि आजम खान अपने व्यंग्यात्मक बयानों के लिए जाने जाते हैं. यहां पर आजम ने यूपी और केंद्र दोनों सरकारों पर हमला किया.उन्होंने कहा कि जो लोग आज कह रहे हैं कि नगर पालिका ठेके पर है, उन्होंने पूरे देश को ठेके पर रखा था, लाल किला बिक चुका है, हवाई अड्डे बिक चुके हैं, बंदरगाह बिक चुके हैं, रेलवे बिक चुकी है, क्या बचा है? आजम खान ने कहा भारत के प्रधानमंत्री ने 150 करोड़ लोगों के हिंदुस्तान में आपकी रामपुर विधानसभा सीट का उल्लेख किया है. यह आपकी चाकत है. आपसे इतना डर ​​है, और यह डर किसी जाति का नहीं है, न मेरे मंत्री होने का, न मेरे सांसद या विधायक होने का, बल्कि डर है हमारी एकता का, उस भरोसे का है जो हम साझा करते हैं.
 

Advertisement

यह भी पढ़ें :

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident से कैसे खुली सिस्टम की पोल और क्या हैं वो 3 सवाल जिनमें छुपी है आपकी हिफाजत?
Topics mentioned in this article